मुंबई बेंगलुरु हाईवे जाम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर रावेत से बाणेर के बीच, वाकड के पास स्थित भूमकर चौक और भुजबल चौक इन दिनों रोजाना ट्रैफिक जाम का केंद्र बन गए हैं।
सुबह और शाम के व्यस्त समय में इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों को घंटों भारी मशक्कत करनी पड़ती है। यह मार्ग हिंजवड़ी आईटी पार्क और पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण चौराहा है, जहां आईटी हब, औद्योगिक क्षेत्र और तेजी से बढ़ती रिहायशी आबादी के कारण वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण का रुका हुआ काम, मुला नदी पर संकरा पुल, और सर्विस रोड पर हो रहे अवैध कब्जे ही जाम के मुख्य कारण हैं। एक तरफ रावेत से नहें के बीच 24 किलोमीटर के छह लेन वाले एलिवेटेड कॉरिडोर की योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है, तो वहीं दूसरी ओर रावेत-वाकड के बीच सर्विस रोड के चौड़ीकरण और कंक्रीटीकरण का काम भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पिंपरी-चिंचवड़ महानगर पालिका की धीमी गति के कारण अधर में लटका है। भूमि-अधिग्रहण की प्रक्रिया सुस्त होने से अंडरपास का विस्तार और सड़क चौड़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य अटके पड़े हैं।
चौड़ीकरण और अन्य उपायों के लिए वे लगातार फॉलोअप कर रहे हैं, लेकिन विभागों की गभीरता की कमी से जाम बढ़ रहा है। मुठा नदी पर पुल का चौड़ीकरण जल्द पूरा होने पर जाम में कुछ कमी आ सकती है।
– राहुल सोनवणे, हिंजवडी ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक
ये भी पढ़ें :- Pune-Kolhapur NH-48 सुधार को मिली मंजूरी, डीपीआर तैयार; बड़े बदलाव जल्द
भूमि-अधिग्रहण में तेजी लाकर चौड़ीकरण का काम तुरंत पूरा किया जाए और अवैध कब्जों को हटाया जाए, तभी इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है।
– स्थानीय नागरिक, बागेर