
पुरंदर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सौ. सोशल मीडिया )
Purandar International Airport News: पुरंदर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित जमीन की माप और मुआवजे की रकम की विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार 11 नवंबर को राज्य सरकार को भेज दी गई।
इस रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जमीन के मुआवजे की राशि तय की जाएगी और उसके वितरण का पैमाना निश्चित किया जाएगा।
माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक किसानों को मिलने वाले मुआवजे की रकम तय हो जाएगी। यह जानकारी जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने दी है।
डूडी ने बताया कि इस भूमि अधिग्रहण पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपए का खर्च अपेक्षित है। इसके तहत सात गांवों की लगभग 1,285 हेक्टर (करीब तीन हजार एकड़) जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इनमें से लगभग 3 से 4 प्रतिशत (करीब 50 हेक्टेयर) जमीन अब तक अधिग्रहित नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि नक्शे के बाहर की लगभग 240 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन देने के लिए किसानों ने सहमति जताई है। उस जमीन की माप का काम पूरा कर लिया गया है। रिपोर्ट तैयार करने में निर्धारित समय से एक सप्ताह अधिक लगा है क्योंकि इस रिपोर्ट के आधार पर प्रत्येक किसान को उसकी जमीन, पेड़, कुएं, पाइपलाइन आदि के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसलिए यह रिपोर्ट बेहद सावधानी से तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: बोरीवली पश्चिम में महिला से बदसलूकी की कोशिश, पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई






