पुणे न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Purandar Airport: पुरंदर तालुका के 7 गांवों में बनने वाले छत्रपति संभाजीराजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए आवश्यक 3 हजार एकड़ जमीन में से 90% जमीन देने के लिए किसानों ने सहमति दे दी है। इसके साथ ही लगभग 2700 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।
इसी जगह पर सरकार के स्वामित्व वाली 200 एकड़ जमीन भी उपलब्ध है, जिससे कुल 2900 एकड़ जमीन हवाई अड्डे के लिए उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो गया है। पुरंदर हवाई अड्डे के लिए मुंजवडी, खानवडी, उदाचीवाड़ी और वनपुरी इन 7 गांवों से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। हवाई अड्डे का विरोध देखते हुए सरकार ने साढ़े सात हजार एकड़ के बजाय कम जमीन लेने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें :- Pune News: 2026 चुनाव से पहले पानी विवाद गहराया, PMC-सिंचाई विभाग आमने-सामने
जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने इन सात गांवों के किसानों से बातचीत की और उन्हें समझाया कि इस परियोजना से क्या होगा और इसके क्या फायदे होंगे। उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डे से पुरंदर तालुका और पूरे पुणे जिले का विकास होगा। जिलाधिकारी ने किसानों को विश्वास दिलाया कि इससे रोजगार के मौके पैदा होंगे और जीवन स्तर में सुधार आएगा। समन्वयक डॉ। कल्याण पांढरे, पुरंदर की प्रांताधिकारी वर्षा लांडगे और भूमि अधिग्रहण अधिकारी संगीता राजापूर चौगुले के प्रयासों से 25 अगस्त से 18 सितंबर तक 24 दिनों में किसानों से बड़ी मात्रा में सहमति प्राप्त करने में सफलता मिली है। जिलाधिकारी डूडी ने कहा कि पुरंदर हवाई अड्डे के लिए अब तक 2800 किसानों ने लगभग 2700 एकड़ जमीन देने की सहमति दी है।