
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune News In Hindi: पुणे महानगर पालिका के हालिया वोटों की गिनती के दौरान हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता रूपाली पाटिल-ठोंबरे के खिलाफ विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
यह शिकायत मनपा के उप-अभियंता सुधीर अलूरकर ने दर्ज कराई है। रूपाली पाटिल-ठोंबरे ने प्रभाग संख्या 25 और 26 से चुनाव लड़ा था। 16 जनवरी को तिलक रोड स्थित न्यू इंग्लिश स्कूल में जब वोटों की गिनती चल रही थी, तब उन्होंने ईवीएम मशीनों को बदले जाने का गंभीर आरोप लगाया था।
उन्होंने इस संबंध में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार, रूपाली पाटिल अपनी शिकायत की रसीद तुरंत दिए जाने की मांग पर अड़ गईं। आरोप है कि वह मतगणना केंद्र पर लगी सुरक्षा जाली पर चढ़ गई और अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा में संवाद किया।
मतगणना केंद्र पर मचे इस ‘हाई वोल्टेज ड्रामे’ के कारण गणना प्रक्रिया में काफी देर तक बाधा उत्पन्न हुई। सरकारी अधिकारियों द्वारा दी गई पाटिल ने सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया और मतगणना में लगे कर्मचारियों के काम में रुकावट पैदा की।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Air Pollution: बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, आदेश न मानने पर आयुक्तों का वेतन रोके जाने की चेतावनी
रुपाली ठोंबरे पाटिल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लगाए गए आरोपों को खारिज किया है, उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और कहा कि चुनाव के बाद उन्होंने कोई भी गलत कार्य नहीं किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ऐसे मामलों से डरने वाली नहीं है और पुलिस तथा चुनावी तंत्र को आत्मपरीक्षण करना चाहिए, यदि किसी के दबाव में यह कार्रवाई हुई होगी, तो उसे वे कोई महत्व नहीं देतीं। ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया।






