ज्यूनियर इंजीनियर एग्जाम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) की स्थापना पर जूनियर इंजीनियर (स्थापत्य) पद की कुल 169 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है।
यह जानकारी पुणे महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त पवनीत कौर ने दी। प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए 25 जनवरी को प्रस्तावित यह परीक्षा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिससे 41 हजार अभ्यर्थियों में असमंजस और नाराजगी देखने को मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पहले 1 दिसंबर 2025 को परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, राज्य में नगर परिषद चुनाव घोषित होने के कारण उसी दिन यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।
इसके बाद मनपा प्रशासन ने 25 जनवरी 2026 को पुनः परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी। लेकिन, अब दूसरी बार परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा और लंबी हो गई है।
इस परीक्षा के लिए राज्य के छह राजस्व विभागों के अंतर्गत आने वाले 20 जिलों में कुल 69 परीक्षा केंद्र तय किए गए थे। इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 41,273 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
राज्य सरकार की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार, यह परीक्षा आईबीपीएस (IBPS) संस्था के माध्यम से आयोजित की जा रही थी। इसी बीच कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई थीं।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai Mayor: महिला आरक्षण से सागर नाईक का सपना टूटा, महिला बनेगी महापौर
परीक्षा नियोजन में खामियां होने और केंद्रों के चयन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की। इस मांग को लेकर कुछ उम्मीदवारों ने पुणे मनपा के मुख्यालय के सामने आंदोलन भी किया था। बढ़ते असंतोष और प्रशासनिक स्तर पर उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए आखिरकार मनपा प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया, प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कनिष्ठ अभियंता (स्थापत्य) पद की परीक्षा की नई तिथि, समय-सारणी और अन्य विस्तृत जानकारी जल्द ही मनपा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।