सुप्रिया सुले और अजित पवार (डिजाइन फोटो-सौ. से सोशल मीडिया)
Ajit Pawar And Supriya Sule: पुणे और पिंपरी चिंचवड़ मनपा चुनाव को देखते हुए राज्य की राजनीति में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजीत पवार और एनसीपी (शरद पवार गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले पार्टी विभाजन के लगभग तीन वर्ष बाद पहली बार राजनीतिक मंच साझा करने जा रहे हैं।
शनिवार को दोनों नेता पुणे मनपा चुनाव के लिए एनसीपी और एनसीपी (एसपी) का संयुक्त चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब हाल ही में दोनों दलों ने अप्रत्याशित रूप से प्री-पोल गठबंधन का ऐलान किया है।
पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि चुनाव प्रचार में एनसीपी (एसपी) के वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में गलत संदेश जा रहा था। स्थानीय एनसीपी कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप देशमुख ने बताया कि इस मौके पर एनसीपी (एसपी) के नेता अमोल कोल्हे, एनसीपी की राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार सहित दोनों दलों के कई स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि अजीत पवार ने प्री-पोल गठबंधन का प्रस्ताव उस समय रखा था, जब भाजपा ने स्पष्ट कर दिया था कि वह निकाय चुनाव में केवल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन करेगी, सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय तक अनिश्चितता बनी रही और नामांकन वापसी के अंतिम दिन जाकर दोनों एनसीपी गुटों में सहमति बनी।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Election: 15 जनवरी को होगा मतदान, 4,011 केंद्र तैयार
इस गठबंधन को लेकर एनसीपी (एसपी) में असंतोष भी देखने को मिला। पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने विरोध में इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सुप्रिया सुले को स्वयं पुणे आकर स्थिति संभालनी पड़ी, उन्होंने स्पष्ट किया था कि स्थानीय इकाई की सहमति के बिना गठबंधन नहीं होगा।