पुणे में चुनावी प्रचार के दौरान मंत्री चंद्रकांत पाटिल व भाजपा प्रत्याशी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrakant Patil Prediction: पुणे महानगरपालिका चुनाव के प्रचार में प्रभाग क्रमांक 9 (सूस–बाणेर–बालेवाड़ी–पाषाण) की लड़ाई शहर की सबसे हाई-वोल्टेज मानी जा रही है। भाजपा उम्मीदवार लहू बालवडकर और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अमोल बालवडकर के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है। इसी बीच उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल की एक बड़ी भविष्यवाणी ने चुनाव प्रचार को नया मोड़ दे दिया है।
लहू बालवडकर के जन्मदिन के अवसर पर 6 जनवरी को आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा नेता व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, “प्रभाग 9 से लहू बालवडकर महाराष्ट्र में सबसे अधिक मतों से नगरसेवक चुने जाएंगे। इसे अपनी डायरी में लिखकर रखिए, यह भविष्यवाणी सच साबित होगी।”
मंत्री चंद्रकांत पाटिल के इस बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और प्रभाग में आरएसएस कैडर सक्रिय हो गया है। घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद करते हुए सड़क, पानी आपूर्ति और यातायात जैसे विकास मुद्दों पर जोरदार प्रचार किया जा रहा है। पदयात्राओं और सोसायटी बैठकों के चलते भाजपा का अभियान और तेज हो गया है।
दूसरी ओर, अमोल बालवडकर का कुख्यात अपराधी नीलेश घायवल के साथ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे भाजपा समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है। इस वीडियो से अमोल बालवडकर की छवि को झटका लगा है और उनके प्रचार को नुकसान पहुंचा है। हालांकि वे सोसायटियों में जाकर मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं, लेकिन वीडियो को लेकर चल रही चर्चाओं से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:- Ladki Bahin Yojana: क्या मकर संक्रांति पर महिलाओं को मिलेंगे 3000 रुपए? जानें कौन है पात्र, कौन अपात्र
पुणे मनपा के प्रभाग क्रमांक 9 में भाजपा की ओर से लहू बालवडकर, रोहिणी चिमटे, गणेश कलमकर और मयुरी कोकाटे का पैनल मैदान में है, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से अमोल बालवडकर, गायत्री मेढे-कोकाटे, बाबुराव चांदेरे और पार्वती निम्हाण का पैनल चुनाव लड़ रहा है। प्रभाग में आईटी हब और बड़ी संख्या में निवासी मतदाता होने के कारण विकास और निष्ठा के मुद्दे अहम माने जा रहे हैं। ऐसे में चंद्रकांत पाटिल की भविष्यवाणी और आरएसएस कैडर की सक्रियता से लहू बालवडकर के पक्ष में माहौल सकारात्मक बनता दिख रहा है।
15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है। कुल मिलाकर यह मुकाबला अब ‘निष्ठावान बनाम बागी’ की रोचक लड़ाई के रूप में सामने आ गया है।