गणेश विसर्जन (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: शहर में आज होने वाले गणपति विसर्जन के लिए पुणे मनपा ने पूरी तरह से तैयारी है। इसके तहत विसर्जन कुंडों और 2 हजार सफाई कर्मियों की तैनाती शामिल है।
इसके अलावा, शहर भर में जगह-जगह शौचालयों और सभी विसर्जन घाटों पर जीवन रक्षकों की भी व्यवस्था की गई है। यह जानकारी मनपा के अधिकारियों ने दी है। विसर्जन के लिए 38 स्थानों पर 69 स्थायी कुंड बनाए गए हैं। इसके अलावा 7 कुएं, 4 तालाब और नहर क्षेत्रों में 41 स्थानों पर विसर्जन की व्यवस्था की गई है।
नटेश्वर घाट पर कसबा गणपति, जोगेश्वरी गणपति और गुरुजी तालीम गणपति का विसर्जन होगा। पांचालेश्वर घाट पर तुलसी बाग गणपति और केसरी वाड़ा गणपति का विसर्जन किया जाएगा। पिछले दस दिनों से चल रहे गणेशोत्सव का समापन शनिवार को विसर्जन जुलूस के साथ होगा, जो रविवार दोपहर तक चलेगा। इस जुलूस में राज्य और राज्य के बाहर से भी गणेश भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएमसी ने 15 क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत सार्वजनिक सफाई, जुलूस मार्गों पर स्वच्छता और चिकित्सा व्यवस्था, अस्थायी आश्रय स्थल, कंटेनर, फूल-पत्तियों के लिए कलश, कीटनाशक – का छिड़काव, घाटों पर दवा का छिड़काव – और नदी, तालाब या कुएं से दूर के क्षेत्रों में विसर्जन कुंडों और लोहे की टंकियों की – व्यवस्था की है।
ये भी पढ़ें :- ड्रोन + AI से होगी निगरानी, DGP रश्मि शुक्ला ने संभाली कमान, 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात
सभी घाटों पर गणेश विसर्जन के लिए आने वाले नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ कुर्सियां, मेज, मंडप, और ‘हिरकणी कक्ष’ (माताओं के लिए) की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त जीवन रक्षक, सुरक्षा प्रणाली, बिजली व्यवस्था, लाउडस्पीकर प्रणाली और पानी व सीवेज लाइनों में लीकेज की तत्काल मरम्मत के लिए अलग से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। विसर्जन स्थलों पर लाउडस्पीकर और प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है।