
कुत्तों को लगायी जाएंगी स्मार्ट चिप (सौ. सोशल मीडिया )
Pune Stray Dogs: शहर के आवारा कुत्तों की जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध हो सके जिसमें उनके रंग, लिंग जैसी शारीरिक जानकारी के साथ ही उनके रहने का स्थान, आवागमन और टीकाकरण आदि की जानकारी एक क्लिक पर मिल सके।
इसके लिए पुणे महानगरपालिका के पशु चिकित्सा विभाग ने इन कुत्तों के शरीर में स्मार्ट माइक्रोचिप लगाने का एक प्रायोगिक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके तहत शुरुआत में 600 कुत्तों को यह चिप लगाई जाएगी जिनमें से अब तक 15 कुत्तों को यह चिप लगाई जा चुकी है।
डेढ़ महीने बाद उनका फिर से सर्वेक्षण किया जाएगा और यदि उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है तो बाकी सभी आवारा कुत्तों को भी ये स्मार्ट चिप्स लगाई जाएंगी। यह चिप कुत्तों के लिए एक तरह का उनका ‘आधार कार्ड’ साबित होगी जिसमें उनकी सभी जानकारी होगी।
शहर में आवारा कुत्तों की संख्या सवा दो लाख है। कुत्तों की गिनती करने से लेकर उन्हें टीका लगाया गया है या नहीं, उनकी नसबंदी की गई है या नहीं, इसका रिकॉर्ड रखना मनपा के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है।
इसके लिए पहले कुत्तों के गले में एक पट्टा बांधकर उसमें यह स्मार्ट चिप लगाने पर विचार किया गया था। लेकिन, चूंकि ये कुत्ते पट्टा तोड़ देते थे इसलिए वह प्रयोग रद्द कर दिया गया। अब यह योजना चावल के दाने जितनी छोटी स्मार्ट चिप को सुई के जरिए उनकी गर्दन के ऊपरी हिस्से में लगाने की है।
मनपा के पशु चिकित्सा विभाग की प्रमुख डॉ। सारिका फुंडे ने जानकारी दी कि अब तक 15 कुत्तों को यह चिप लगाई जा चुकी है। चिप लगाने का यह प्रयोग एक निजी कंपनी द्वारा प्रायोगिक आधार पर किया जा रहा है। यदि इसके परिणाम अच्छे दिखाई देते हैं, तो सभी कुत्तों को चिप लगाने की परियोजना लागू की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Palghar में फडणवीस का वादा, बोले – जब तक देवा भाऊ हैं, लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी
अब तक 15 कुत्तों को यह चिप लगाई गई है। डेढ़ महीने बाद उनका फिर से सर्वेक्षण किया जाएगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जागगा कि उन्हें कोई परेशानी हो रही है या नहीं, और क्या यह चिप काम कर रही है। इससे कुत्तों की ट्रैकिंग करना संभव हो पाएगा।
– डॉ सारिका कुंडे, प्रमुख पशु चिकित्सा विभाग, पुणे मनपा






