
पुणे महानगर पालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune News in Hindi: पिछले 3 सालों से टल रही पुणे मनपा की चुनावी प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ रही है। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मनपा प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि चुनाव अगले वर्ष जनवरी में होंगे।
इसी के तहत 11 नवंबर को गणेश कला क्रीडा मंच में मनपा आयुक्त व प्रशासक नवल किशोर राम की अध्यक्षता में प्रारूप आरक्षण लॉटरी (ड्रॉ) निकाली गई। ड्रॉ के बाद कई दावेदारों को झटका लगा है जबकि कुछ नेताओं को अपनी पत्नी या परिजनों को मैदान में उतारने की रणनीति बनानी पड़ सकती है।
2017 में हुए पिछले चुनाव के बाद नगरसेवकों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। अब आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने से राजनीतिक हलचलें तेज होने की संभावना है। कई राजनीतिक दलों ने वार्डवार रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।
मनपा की आरक्षण ड्रॉ प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और यह सूची राज्य चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। आयोग ने आगे का कार्यक्रम निर्धारित किया है। 17 नवंबर को प्रभागवार प्रारूप आरक्षण की घोषणा की जाएगी। 24 नवंबर तक आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराए जा सकते हैं।
आपत्तियां मनपा मुख्यालय, सावरकर भवन स्थित चुनाव कार्यालय और सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा की जा सकती है, 2 दिसंबर तक अंतिम आरक्षण सूची जारी की जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आयोग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, नागरिकों को आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया जाएगा।
– नवल किशोर राम, आयुक्त, पुणे मनपा।
ये भी पढ़ें :-






