पुणे महानगर पालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Municipal Corporation News: शहर में स्थित छह पुराने मलजल शोधन संयंत्रों (एसटीपी) के नवीनीकरण के लिए पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) द्वारा निकाली गई निविदाओं को स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी है।
इन परियोजनाओं के लिए निविदाएं हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (HAM) पद्धति के अंतर्गत निकाली गई थीं। पीएमसी के लिए यह पहली बार है जब इस पद्धति से लगभग 1,200 करोड़ रुपये के प्रकल्पों की निविदाएं जारी की गई। प्रशासन ने दावा किया है कि इस प्रक्रिया से महानगरपालिका के लगभग 110 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
मनपा ने इन परियोजनाओं के लिए मई महीने में निविदा प्रक्रिया शुरू की थी। प्रारंभिक निविदाएं अधिक दरों पर आने के कारण, प्रशासन ने ठेकेदारों से दरों में कटौती के लिए बातचीत की। संशोधित निविदाओं में 1,332 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली प्राप्त हुई, जिसे अंततः 1,200 करोड़ रुपये में स्वीकृत किया गया।
इस प्रकार, प्रशासन के अनुसार पीएमसी को करीब 110 करोड़ रुपये की बचत हुई है। इन परियोजनाओं को अमृत 2।0 योजना के तहत मंजूरी दी गई है। इस मॉडल में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुल 60 प्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा।
पुणे शहर के छह पुराने एसटीपी प्रकल्पों के नवीनीकरण के अंतर्गत भैरोबा नाला और सवीर तानाजी वाडी स्थित प्रकल्पों को पूरी तरह ध्वस्त कर नए संयंत्र के रूप में बनाया जाएगा, कहीं, एरंडवणा, बोपोडी, नया नायडू प्रकल्प और विठ्ठलवाड़ी स्थित प्रकल्पों का अद्यावतीकरण किया जाएगा।
– नवल किशोर राम, आयुका, पीएमसी, पुणे
ये भी पढ़ें :- Mumbai में विपक्ष का विराट ‘सत्य मोर्चा’ आज, वोट चोरी और मतदाता घोटाले पर होगा आक्रामक