पुणे : पिछले साल पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) के लोगों का मेट्रो से यात्रा करने का लंबा सपना आखिरकार पूरा हुआ। हालांकि, महज पांच से सात किलोमिटर के लिए शुरु की गई इस मेट्रो से यात्रियों ने मूंह मोड लिया है। पुणे मेट्रो (Pune Metro) के फेज 1 (Phase 1) में वनाज से रामवाडी और स्वारगेट से पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के दौरान पूरे 32 किलोमिटर लंबे मार्ग के लिए डिसेंबर 2021 की डेडलाइन दी गई थी। लेकिन, 2023 के शुरुआत के बावजुद अभी तक पुणे मेट्रो के फेज 1 का कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस वर्ष में इन रुटों पर यात्रा करने का पुणेकरों का सपना साकार होगा। इसके लिए इन रुटों के बचे हुए कार्यों को तेजी के पूरा किया जा रहा है।
पुणे मेट्रो के वनाज से रामवाडी और स्वारगेट से पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका भवन मार्ग का कार्य तेजी से शुरु है। इसी बीच हाल ही में वनाज से फुगेवाडी स्टेशन तक के मेट्रो मार्ग सफल परीक्षण किया गया। अगले 2 से 3 महिनों में वनाज से पिंपरी-चिंचवड तक पुणेकर यात्रा कर सकेंगे, ऐसा दावा महामेट्रो प्रशासन ने किया है। पुणे में मेट्रो की डिमांड पुरानी थी, लेकिन, मेट्रो अंडरग्राउंड हो या एलिवेटेड इन सवालों पर ही मेट्रो की चर्चा पिछले कई सालों से खत्म हो जाती थी। काफी चर्चा और बहस के बाद पुणे मेट्रो के पिंपरी-चिंचवड से स्वारगेट और वानज से रामवाड़ी मार्ग को मंजुरी दी गई थी।
डिसेंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मेट्रो का भूमिपूजन संपन्न हुआ। पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका भवन से स्वारगेट स्टेशन (16.5 किमी) और वानज से रामवाड़ी स्टेशन (14.6 किमी) तक 32 किमी लंबाई के 2 मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इन मेट्रो मार्गों को डिसेंबर 2021 में पूरा करने का लक्ष रखा गया था। पिछले साल मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया। लंबे इंतजार के बाद शुरु हुई मेट्रो के शुरुआत का दोनों शहरों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लेकिन, अभी भी पुणे मेट्रो के फेज 1 के सभी रुटों पर मेट्रो शुरु नहीं हुई है। इस नए साल के आखिरतक पुणे मेट्रो के फेज 1 का काम पूरा होने की संभावना है और उसके बाद पुणे और पिंपरी-चिंचवडकर के नागरिकों को पूरे 32 किलोमिटर लंबे मार्ग पर यात्रा करने मौका मिलेगा।
पुणे मेट्रो के फेज 1 के मेट्रो मार्गों के साथ-साथ शिवाजीनगर से हिंजवडी मेट्रो मार्ग का कार्य तेजी से शुरु है। इस तीसरे मार्ग का कार्य पीएमआरडीए के माध्यम से शुरु है। शिवाजीनगर से हिंजवडी मेट्रो मार्ग कुल 23.33 किलोमिटर लंबा एलिवेटेड मार्ग है। इसमें कुल 23 स्टेशन रहेंगे। पुणे मेट्रो लाइन 3 हिंजेवाड़ी आईटी हब को शिवाजीनगर सेंट्रल हब से जोड़ेगी। परियोजना का निर्माण निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से चल रहा है।
मेट्रो प्रशासन द्वारा मेट्रो के दुसरे चरण का डीपीआर प्रस्तुत किया गया है। दूसरे चरण में महामेट्रो ने मेट्रो रेल को अतिरिक्त मार्गों तक विस्तारित करने की योजना बनाई है। जिसमें पुणे में प्रस्तावित 43-किलोमीटर हाई कैपेसिटी मास ट्रांजिट रूट (एचसीएमटीआर) और पिंपरी-चिंचवाड में 31 किलोमीटर पर नियो मेट्रो भी शामिल है। नागरिक किसी भी इलाके में मेट्रो से आ-जा सके, इसलिए दुसरे चरण में मेट्रो मार्ग के लिए सर्कुलर कनेक्टिविटी प्रस्तावित की गई है। इस वर्ष में निओ मेट्रो के संबंधी आगे की कार्रवाई में तेजी लाने की जरुरत है।