पुणे मेट्रो (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ पहल को बढ़ावा देते हुए पुणे मेट्रो ने कैशलेस ट्रांजैक्शन के मामले में पूरे महाराष्ट्र में पहला स्थान हासिल किया है।
मेट्रो प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 73.75 प्रतिशत टिकट बिक्री डिजिटली की गई हैं। इससे यह स्पष्ट है कि ‘स्मार्ट सिटी पुणे’ के नागरिक अब ‘स्मार्ट ट्रैवलर’ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्परिशन लिमिटेड (महामेट्रो) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई आधुनिक डिजिटल विकल्प शुरू किए हैं। यात्री अब मोबाइल ऐप ‘आपली मेट्रो’, क्यूआर कोड स्कैनर, यूपीआई पेमेंट, महामेट्रो कार्ड, व्हाट्सएप टिकट बुकिंग और किऑस्क मशीन के जरिए आसानी से टिकट खरीद सकते हैं। लेकिन मेट्रो स्टेशनों पर नकद टिकट खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध है।
बावजूद इसके अधिकांश यात्री डिजिटल टिकट खरीदी को प्राथमिकता दे रहे है। पुणे मेट्रो ने यात्रियों के लिए कई कैशलेस विकल्प शुरू कर उन्हें लंबी कतारों से राहत दी है। डिजिटल टिकट खरीदने पर यात्रियों का समय बचता है और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होती है। इन सुविधाओं के कारण पुणे मेट्रो अब महाराष्ट्र की सबसे अधिक में डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाली मेट्रो सेवा बन चुकी है।
महामेट्रो प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डीकर ने कहा है कि पुणे मेट्रो यात्रियों को सुगम और आधुनिक सेवा देने के लिए लगातार डिजिटल नवाचार अपना रहा है। आने वाले समय में मेट्रो के विस्तार के साथ कैशलेस ट्रांजेक्शन को और बढ़ावा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- लाडकी बहनों के लिए खुशखबरी, 15वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखें पूरी जानकारी
महामेट्रो के मुताबिक, जनवरी से सितंबर 2025 के बीच कुल 4 करोड़ 45 लाख 33 हजार 88 यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया। इनमें से केवल 74 लाख 23 हजार 791 यात्रियों ने पेपर टिकट खरीदे जबकि बाकी सभी यात्रियों ने डिजिटल टिकट खरीदा।