
पत्नी की चाकू मारकर हत्या (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: लोणीकंद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाडेबोल्हाई इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी 19 वर्षीय पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।
मृतका की पहचान नम्रता शैलेंद्र व्हटकर के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शैलेंद्र प्रकाश व्हटकर (30) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नम्रता और शैलेंद्र की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। शुरुआती दिनों के बाद दोनों के बीच वैचारिक मतभेद बढ़ने लगे, जिसके चलते नम्रता ने पति का घर छोड़ दिया था।
पिछले दो महीनों से नम्रता अपने परिचित शाहरुख पठान (23) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस बात से शैलेंद्र बेहद नाराज था और उसने बदला लेने की ठान ली थी।
पुलिस के अनुसार, शैलेंद्र ने नम्रता को उसके गहने वापस करने का बहाना बनाकर 22 जनवरी की रात वाडेबोल्हाई फाटा पर बुलाया। नम्रता के वहां पहुंचते ही दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी।
आरोप है कि इसी दौरान शैलेंद्र ने चाकू से नम्रता पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही समय में पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें :- Operation Sahyadri Checkmate: पुणे में मोबाइल MD लैब ध्वस्त, 55 करोड़ की ड्रग्स जब्त
लोणीकंद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में किसी और की भूमिका तो नहीं थी। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवाद और रिश्तों में बढ़ती हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






