पुणे न्यूज
Pune News In Hindi: लोहेगांव क्षेत्र में जनहित से जुड़ी आवश्यक सुविधाओं को हटाकर दिल्ली की तर्ज पर ‘भारत मंडपम’ बनाने के प्रस्ताव ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
सत्ताधारी भाजपा पर आरोप है कि एक विधायक के पत्र के आधार पर विकास योजना (डीपी) में बदलाव कर अस्पताल, पार्किंग और खेल के मैदान जैसे महत्वपूर्ण आरक्षणों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
सजग नागरिक मंच के अध्यक्ष विवेक वेलणकर और सारंग यादवाडकर ने खुलासा किया कि पुणे महानगर पालिका ने लोहेगांव के सर्वे नंबर 236 और 238 पर स्थित नागरिक आरक्षणों को हटाने के लिए जनसूचना जारी की है।
वर्तमान योजना में इस जमीन पर अस्पताल, सब्जी मंडी, उद्यान, पार्किंग और सड़क जैसे प्रावधान हैं। मंच का आरोप है कि स्थानीय नागरिकों की मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज कर यहां भव्य मंच ने इस पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की है।
वेलणकर के अनुसार, यह बदलाव अत्यंत गोपनीय तरीके से किया जा रहा है, जिसकी जानकारी संभवतः अन्य जनप्रतिनिधियों को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह अपारदर्शी है. जनता की सुविधाओं को छीनकर किए जा रहे इस बदलाव के सभी दस्तावेज प्रशासन को तुरंत सार्वजनिक करने चाहिए।
ये भी पढ़ें :-
जुन्नर तहसील के खिरेश्वर गांव में ओतूर पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी करते हुए 48.40 लाख रुपये का अवैध गुटखा और वाहन जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर से पिकअप वैन में गुटखा भरा जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सूरज मेंगले, अतुल काले और माउली काले नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि वैन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई ने खेड और जुन्नर क्षेत्र में अवैध पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों की कमर तोड़ दी है।