प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune New Year Party Raid: राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित लिबर्टी सोसायटी में चल रहे एक अवैध न्यू ईयर पार्टी पर गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान पार्टी आयोजक सहित 71 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 9 नाबालिग भी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। यह छापेमारी की कार्रवाई अगले दिन सुबह 11 बजे तक जारी रही।
इस अवैध पार्टी का आयोजन ओम रवींद्र भापकर (22, खराडी) ने किया था, जिसे उत्पादन शुल्क विभाग (Excise Department) ने गिरफ्तार कर लिया है। पार्टी स्थल से 15 हजार 500 रुपए मूल्य की विदेशी शराब और बीयर का स्टॉक जब्त किया गया है। इसके अलावा फ्रिज और साउंड सिस्टम जैसी कुल 33 हजार 500 रुपये की सामग्री भी जब्त की गई है। इस पार्टी में पुणे के साथ-साथ अन्य राज्यों के युवक-युवतियां भी शामिल हुए थी।
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य उत्पादन, शुल्क विभाग के ‘ए’ डिवीजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरेगांव पार्क की लिबर्टी सोसायटी की ‘ए’ बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 10 में नए साल के उपलक्ष्य में अवैध शराब पार्टी का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें:- जब महिलाओं का पढ़ना था पाप, तब सावित्रीबाई फुले ने कैसे की शिक्षा की शुरुआत?
अधीक्षक अतुल कानडे के मार्गदर्शन में टीम ने फ्लैट पर छापा मारा, जहां 71 लोग नशे की हालत में मिले। जांच में सामने आया कि आयोजक ओम भाफ्कर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर युवाओं को आकर्षित किया था। पार्टी में शामिल होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 800 रुपये का शुल्क लिया गया था। भापकर ने यह फ्लैट एक रेंटल एजेंसी के जरिए किराए पर लिया था, पकडे गए सभी लोगों की मेडिकल जांच ससून अस्पताल में कराई गई है।