पुणे में छापामारी (सौजन्य-एक्स)
Pune Police: महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई एक कार्रवाई ने पुलिस के साथ-साथ आयकर विभाग को भी सतर्क कर दिया है। कोंढवा इलाके में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची पुणे पुलिस को छापेमारी के दौरान ऐसी नकदी मिली, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। घर के भीतर रखी एक अलमारी से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की गई, जिसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी।
कोंढवा पुलिस को सूचना मिली थी कि ‘काकड़े वस्ती’ इलाके के एक घर से अवैध रूप से देशी और विदेशी शराब बेची जा रही है। इसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को वहां छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस ने व्हिस्की, रम समेत करीब 70 लीटर शराब बरामद की। शुरुआती जांच में लगभग 2 लाख रुपये की शराब और 1.41 लाख रुपये नकद मिले, जिससे कुल जब्ती 3,46,950 रुपये रही।
कार्रवाई के दौरान पुलिस को शक हुआ कि मामला सिर्फ शराब तक सीमित नहीं है। इसके बाद बेडरूम में रखी एक पुरानी अलमारी की गहन तलाशी ली गई। अलमारी के अलग-अलग हिस्सों से नोटों के बंडल निकलते चले गए। गिनती पूरी होने पर नकद राशि 1,00,85,950 रुपये पाई गई। शराब के कथित छोटे कारोबार से इतनी बड़ी रकम मिलना जांच एजेंसियों के लिए भी हैरान करने वाला था।
महाराष्ट्र के पुणे के कोंढवा इलाके में अवैध शराब व्यापार के ख़िलाफ़ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान एक करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त की गई। साथ ही 3 लोग भी गिरफ्तार हुए हैं। #Pune #रेड #Maharashtra #maharashtranews pic.twitter.com/8Onr3hiJYq — SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) December 26, 2025
यह भी पढ़ें – कांग्रेस में ‘सिटिंग’ की नहीं कटेगी टिकट, मुंबई में हुई मैराथन बैठक, ठाकरे ने रखी नेताओं की बात
इस मामले में पुलिस ने अमर कौर उर्फ मादरीकौर, दिलदार सिंह और देवश्री जुन्नी सिंह को आरोपी बनाया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी नकदी सिर्फ अवैध शराब बिक्री से जुटाई गई या इसके पीछे कोई अन्य गैरकानूनी गतिविधि भी शामिल है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया है।
पुणे पुलिस को संदेह है कि यह अवैध कारोबार किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। हाल के दिनों में शहर में ड्रग्स और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के चलते यह कार्रवाई भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पुलिस आरोपियों के वित्तीय लेन-देन और संपर्कों की गहन जांच कर रही है।