प्रांजल खेवलकर हिरासत में, रेव पार्टी पर छापेमारी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Rohini Khadse Husband Detained: पुणे शहर को दहला देने वाले ड्रग रैकेट के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार सुबह शहर के संभ्रांत इलाके माने जाने वाले खराड़ी इलाके के एक फ्लैट में ‘हाउस पार्टी’ की आड़ में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा। इससे पुणे शहर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुणे के खराड़ी स्थित एक आलीशान गेस्ट हाउस स्टे बर्ड में चल रही रेव पार्टी पर रविवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीमों ने छापा मारा। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में ड्रग्स, शराब और हुक्का जब्त किया गया और दो युवतियों समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तीनों युवतियां अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गईं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 पुरुषों और 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं। बताया गया है कि वह एकनाथ खडसे की बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शरद पवार की पत्नी रोहिणी खडसे के पति हैं।
Pune, Maharashtra: Eknath Khadse’s son-in-law Pranjal Khewalkar appears in Pune Police custody wearing a T-shirt, with a beard, moustache, and glasses
(Video Source – Pune Crime Branch) pic.twitter.com/zTnH5Du2kc
— IANS (@ians_india) July 27, 2025
पुणे पुलिस की अपराध शाखा को खराड़ी स्थित एक संभ्रांत सोसाइटी के एक फ्लैट में रेव पार्टी चलने की गोपनीय सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और तड़के करीब साढ़े तीन बजे फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस को पता चला कि यहां ‘हाउस पार्टी’ की आड़ में नशीले पदार्थों का सेवन और हुक्का पार्टी चल रही थी। अचानक हुई इस कार्रवाई से पार्टी में शामिल लोगों की नींद उड़ गई।
ये भी पढ़े: वर्धा में बारिश ने मचाई तबाही! मकान ढहा, परिवार शौचालय में रहने को मजबूर
पुलिस ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में सामग्री ज़ब्त की है, जिससे इस पार्टी की गंभीरता का पता चलता है। पुलिस ने गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का ज़खीरा, बड़ी संख्या में महंगी शराब की बोतलें, हुक्का पॉट और इसके लिए इस्तेमाल होने वाले सामान ज़ब्त किए हैं।
पुलिस कार्रवाई में कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान, तीन लड़कियां मौके से भागने में सफल रहीं। पुलिस ने इन फरार लड़कियों की तलाश के लिए टीमें बनाई हैं और सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर पुणे शहर के संभ्रांत इलाकों में अवैध पार्टियों और नशीली दवाओं के सेवन के गंभीर मुद्दे को उजागर कर दिया है। पुणे पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस रैकेट के तार कहां तक पहुंचे हैं।