अरविंद शिंदे (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: आगामी मनपा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है। शहर अध्यक्ष अरविंद शिंदे ने गुरुवार को जानकारी दी कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ गठबंधन में हो या अकेले अपने दम पर, हम दोनों स्थितियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कांग्रेस पार्टी की दोहरी चुनावी रणनीति तैयार है। शिंदे ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की तैयारियों का ब्योरा दिया। इस दौरान पूर्व गृह राज्य मंत्री रमेश बागवे, एड। अभय छाजेड, गोपाल तिवारी, संजय बालगुडे, दीप्ति चौधरी, कमल व्यवहारे, लता राजगुरु, अविनाश बागवे, संग्राम खोपडे समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
आवेदन वितरण और बैठकों पर जोर उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से अब तक 211 आवेदन दिए जा चुके हैं और 13 दिसंबर तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। शिंदे ने बताया कि प्रभाग-वार बैठकें की गई हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अकेले चुनाव लड़ने के लिए भी हर प्रभाग में हमारे पास उम्मीदवार है। सामूहिक नेतृत्व की बात करते हुए शिंदे ने कहा कि प्रदेश समिति गठबंधन पर जो भी निर्णय लेगी, उसका पालन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री रमेश बागवे ने कहा कि डबल नाम और नाम का एक प्रभाग से दूसरे में जाने जैसे तरीकों से सूचियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Pune-Nashik रेल रूट बदलाव पर पाटिल का विरोध, किसानों के साथ अन्याय का आरोप
वहीं, अरविंद शिंदे ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महानगर पालिका द्वारा प्रभाग संरचना से लेकर मतदाता सुचियों तक भारी भ्रम पैदा किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मनपा के जरिए चुनाव के लिए फंड जुटा रही है। अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं और वृक्ष गणना के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, ताकि बीजेपी को चुनाव के लिए फंड मिल सके।