अजित पवार के मंच पर 'प्रहार' (सौजन्यःसोशल मीडिया)
पुणे: राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जब पुणे के एक सरकारी कार्यक्रम में किसानों के हितों पर बोल रहे थे, उसी वक्त प्रहार जनशक्ति पक्ष के कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने जमकर नारेबाजी की और कर्जमाफी को लेकर सरकार की उदासीनता पर तीखा विरोध दर्ज कराया। इस अचानक हुए विरोध ने कार्यक्रम को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया और माहौल गर्मा गया।
कार्यक्रम के दौरान अजित पवार का भाषण चल रहा था कि तभी प्रहार कार्यकर्ताओं ने मंच के पास पहुंचकर “कर्जमाफी दो”, “बच्चू कडू जिंदाबाद” जैसे नारों से सभा में बवाल मचाया। इन कार्यकर्ताओं की मांग थी कि सरकार तत्काल किसानों की कर्जमाफी की घोषणा करे और बच्चू कडू द्वारा रखी गई 17 मांगों को बिना देरी के स्वीकार किया जाए। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्थल से बाहर किया।
हंगामे के बाद अजित पवार ने माइक संभालते हुए कहा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद अमरावती के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को बच्चू कडू से चर्चा के लिए भेजा था। समिति का गठन होगा, उसमें बच्चू कडू शामिल रहेंगे और सरकार समिति की रिपोर्ट के बाद निर्णय लेगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी आंदोलन को अनदेखा नहीं कर रही है, लेकिन निर्णय प्रक्रिया में समय लगता है।
इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में मौजूद पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “सरकार सिर्फ वादे कर रही है, तारीख नहीं बता रही। अगर 16 जून तक कर्जमाफी पर ठोस निर्णय नहीं आया, तो मैं जलत्याग करूंगा और आंदोलन और उग्र रूप लेगा।” उन्होंने प्रहार के सभी कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया कि आंदोलन की आग अब धीमी नहीं होगी।
कोंकण में रेड, मध्य महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, विदर्भ अब भी गर्मी की चपेट में…
जिला परिषद ने गणेश कला क्रीड़ा संकुल में मॉडल स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया था। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भाषण देने के बाद बच्चू कडू के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए अराजकता की स्थिति पैदा हो गई। अजित पवार ने उनकी बात सुनी। लेकिन जब वे फिर भी नहीं हटे तो पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को हॉल से बाहर निकाल दिया।
प्रहार संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुणे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के कार्यक्रम में आक्रामक रुख अपनाया और अराजकता फैलाई। जैसे ही अजित पवार कार्यक्रम में बोलने के लिए खड़े हुए, उन्होंने जोर-जोर से बच्चू कडू के नारे लगाए। उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा, “बच्चू कडू पर ध्यान दो।” इस बीच, पुलिस ने बच्चू कडू के समर्थकों को हिरासत में ले लिया।