पुणे बस सर्विस (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) आने वाले दिनों में अपनी बस सेवाओं में बड़े बदलाव करने जा रहा है। लगातार बढ़ते घाटे को कम करने और नागरिकों को अधिक सुलभ सेवा उपलब्ध कराने के मकसद से मंगलवार को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इनमें बस रूटों का पुनर्गठन, 1000 नई बसों की खरीद और डिपो की जमीनों का व्यावसायिक उपयोग कर इनकम बढ़ाने की योजना पर चर्चा की गई। बैठक में पुणे मनपा के आयुक्त और पीएमपीएमएल के संचालक नवल किशोर राम उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और पीएमआरडीए क्षेत्र में कई बस रूट लगातार नुकसान में चल रहे हैं। यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम होने से इन रूटों पर पीएमपीएमएल को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें :- Pune में जनवरी 2026 को होगी इंटरनेशनल साइकिलिंग रेस, 145 करोड़ से सड़कों का मेकओवर!