पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pimpri Chinchwad Mayor News In Hindi: पिंपरी-चिंचवड़ महानगर पालिका के नए मुखिया के चयन की घड़ी आ गई है। महापौर और उपमहापौर पद के फरवरी को सुबह 11 बजे यशवंतराव चव्हाण सभागार में विशेष सभा आयोजित की गई है।
आयुक्त श्रवण हार्डीकर ने बताया कि इस सभा में न केवल शीर्ष पदों का चयन होगा, बल्कि स्थायी समिति सहित 5 विशेष समितियों के सदस्यों की भी नियुक्ति की जाएगी। स्थायी समिति में 16 व विशेष समिति में 9 सदस्यों का चयन किया जाएगा।
इस बार महापौर का पद ‘सामान्य वर्ग’ के लिए आरक्षित है, जिससे राजनीतिक सरगमर्मी तेज हो गई है। पुणे विभागीय आयुक्त डॉ चंद्रकांत पुलकुंडवार के आदेशानुसार, सहकार आयुक्त दीपक तावरे इस चुनावी प्रक्रिया के पीठासीन अधिकारी होंगे। चुनाव के लिए नामांकन पत्र 2 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच नगर सचिव कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें :- Pune Fraud: दान-धर्म और बिस्किट बांटने के बहाने ठगी, मोशी में बुजुर्ग शिकार
महानगर पालिका अधिनियम के तहत स्थायी समिति के लिए 16 सदस्यों का चयन होगा। इसके अलावा अन्य 5 विशेष समितियों में प्रत्येक में 9 सदस्य नियुक्त किए जाएंगे। नगर सचिव मुकेश कोलप के अनुसार, सदस्यों की नियुक्ति पार्टियों के संख्या बल (प्रोपोर्शन) के आधार पर होगी। महिला एवं बाल कल्याण समिति में 75 प्रतिशत अनिवार्य रूप से महिला नगरसेविकाएं होगी। 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी।