पिपरी-चिंचवड मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri Chinchwad News In Hindi: पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक अनूठी पहल ‘बेस्ट टू वंडर’ शुरू की है।
इस परियोजना के माध्यम से अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग कर शहर के सार्वजनिक स्थलों का आकर्षक रूपांतरण किया जा रहा है। कचरे से बनी कलाकृतियों से बदली सूरत ‘अ’ क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभाग क्रमांक 10 में एमआईडीसी रोड, इंदिरानगर, मोरवाड़ी, म्हाडा कॉलोनी, शिवनेरी सोसाइटी, अजंतानगर, सुमन मॉल और किशोर पंप कंपनी क्षेत्र में कचरे से बनी कलाकृतियों ने वातावरण को नया रंग दिया है।
अनुपयोगी पाइप, प्लास्टिक की बोतलें, लकड़ी, ईंट, पत्थर आदि को कलात्मक रूप से सजाकर पार्को और दीवारों पर रचनात्मक डिजाइन तैयार किए गए हैं। पहले जहां नागरिक कचरा फेंकते थे, अब वही स्थान आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।
इस पहल के क्रियान्वयन में ‘अ’ क्षेत्रीय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजू साबले, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दत्तात्रय गणगे, निरीक्षक स्नेहा चांदणे, सहायक निरीक्षक कृष्णा राउत और अन्य मनपा कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। उनकी टीम ने स्वच्छता और सौंदर्याकरण के इस संयोजन को जन-जागरूकता से भी जोड़ा है।
ये भी पढ़ें :- Pimpri के हर सिग्नल पर ‘भीख माफिया’ का कब्जा! बच्चे और महिलाएं बनीं रैकेट का हिस्सा?