
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri News In Hindi: विपक्ष के नेता की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा निशाना साधा है।
चव्हाण ने कहा कि मुख्यमंत्री को ‘बड़ा दिल’ दिखाना चाहिए और तुरंत विधानसभा तथा विधान परिषद में विपक्ष के नेता की नियुक्ति करनी चाहिए, उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को जनता की आवाज बनने से रोका जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
चिंचवड में वरिष्ठ समाजसेवक मानव कांबले द्वारा लिखित ‘जनगणमन’ पुस्तक के विमोचन अवसर पर बोलते हुए चव्हाण ने कहा कि विपक्ष का नेता आम जनता की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत दी कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति के पीछे नहीं छिपना चाहिए, क्योंकि सारे अधिकार मुख्यमंत्री के पास ही हैं। चव्हाण ने कहा, ‘वे जो कहेंगे, वही होगा। इसलिए बाकी नाटक बंद करें।’
ये भी पढ़ें :- फुरसुंगी-उरुली देवाची डिपो में बायोमाइनिंग पर 550 रुपये/टन सहमति, टेंडर प्रक्रिया पारदर्शी
पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने आरोप लगाया कि राज्य में विपक्षी राजनीतिक दलों को परेशान करने का काम शुरू है। चव्हाण ने कहा कि मुख्यमंत्री को यदि नेता विपक्ष बनाना है तो तुरंत बनाएं, वरना यह साफ कहें कि वे अपने मन मुताबिक राज्य चलाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर ने जिन उद्देश्यों के साथ संविधान लिखा था, भाजपा सरकार सिर्फ उसका ढांचा बचाकर, उसकी आत्मा को खत्म करने का प्रयास कर रही है।






