पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pimpri Chinchwad News In Hindi: पिंपरी-चिंचवड़ शहर के प्रवेश द्वार के रूप में पहचाने जाने वाले निगडी, यमुनानगर और ओटास्कीम (प्रभाग क्रमांक 13) में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
एक तरफ प्रशासन ‘स्मार्ट सिटी के बड़े-बड़े दावे कर रहा है, करोड़ों रुपये की विकास योजना बन रही है, वहीं दूसरी तरफ इस प्रभाग के नागरिक पानी, बिजली और खेल के मैदान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी तरस रहे हैं।
आगामी महानगर पालिका चुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचल तो तेज हो गई है, लेकिन कई वर्षों से लंबित समस्याओं ने स्थानीय नागरिकों के सब्र का बांध तोड़ दिया है। खेल के मैदानों पर बाजार का कब्जा, बच्चे कहां जाएं? प्रभाग को सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यहां बुनियादी ढांचा तो है, लेकिन रखरखाव के अभाव में वह दम तोड़ रहा है।
छत्रपति संभाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इसका जीता-जागता उदाहरण है। मैदान में चारों तरफ गंदगी और कचरे का साम्राज्य है। बच्चों के खेलने के उपकरण टूट चुके हैं। हद तो तब हो जाती है जब अधिकृत सब्जी मंडी न होने के कारण हर बुधवार को इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है।
दूसरी ओर, मधुकर पवले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अक्सर बंद रहता है, जिससे बच्चों के पास खेलने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है। अभिभावकों का सवाल है कि यदि प्रशासन बच्चों को – मोबाइल से दूर रखना चाहता है, तो उन्हें – सुरक्षित मैदान क्यों नहीं मुहैया कराता ?
मधुकर पवले फ्लाईओवर के पास स्थित भोसरी बस स्टॉप को हटाए जाने के बाद से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। गलत स्थान पर बस स्टॉप होने के कारण यहां दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली छात्रों को जान जोखिम में डालकर बस पकड़नी पड़ती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
सेक्टर 22 में बिजली की पुरानी केबल्स बार-बार खराब होने से नागरिकों को चार-चार दिनों तक अंधेरे में रहना पड़ता है। बिजली कटौती का सीधा असर जल आपूर्ति पर पड़ता है। वैसे ही यहाँ एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई होती है, लेकिन लो-प्रेशर के कारण वह भी पर्याप्त नहीं मिल पाता।
छत्रपति संभाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब मैदान कम और कचरा डिपो ज्यादा लगता है। बुधवार को यहां बाजार सजता है, जिससे गंदगी और बढ़ जाती है, हमारे बच्चे आखिर खेलें तो कहाँ?
– सुरेश पठारे, निवासी, निगडी
भोसरी बस स्टॉप की लोकेशन पूरी तरह गलत है। यहां हर वक्त हादसे का डर बना रहता है। प्रशासन को इसे तुरंत स्थानांतरित कर ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलानी चाहिए।
– लता पवार, यात्री
हम कहने को स्मार्ट सिटी में रहते हैं, लेकिन पानी के लिए आज भी संघर्ष करना पड़ता है। बिजली जाने पर पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। प्रशासन हमारी सुच लेने को तैयार नहीं है।
रानी पंडित, निगडी
ये भी पढ़ें :- Pune में नामांकन शुरू, ‘आप’ के उम्मीदवार ने दाखिल किया पहला पर्चा
प्रभाग 13 एक नजर में
प्रमुख क्षेत्रः निगडी गावठाण, सेक्टर 22, ओटास्कीम, यमुनानगर, श्रीकृष्ण मंदिर, साईनाथनगर।
पुणे से नवभारत लाइव के लिए अमोल यलमार की रिपोर्ट