पुणे में ऑनलाइन शेयर फ्रॉड (pic credit; social media)
Online share fraud in Pune: ऑनलाइन निवेश और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तेजी से बढ़ते साइबर फ्रॉड का एक और बड़ा मामला सामने आया है। पिंपरी-चिंचवड़ साइबर क्राइम पुलिस ने ₹2.24 करोड़ के घोटाले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी 40 वर्षीय संतोष रूपनार है, जिसने निवेश का लालच देकर एक शख्स को जाल में फंसाया और करोड़ों रुपये ठग लिए।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित को मैसेजिंग ऐप पर एक लिंक भेजा गया था। लिंक में शेयर ट्रेडिंग का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दिखाया गया, जहां तेज मुनाफे का लालच दिया गया। शुरुआत में पीड़ित को छोटे-छोटे रिटर्न दिखाकर भरोसा जीत लिया गया, लेकिन बाद में लाखों रुपये निवेश कराने के बाद पूरा पैसा गायब हो गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फर्जी अकाउंट और टेक्निकल ट्रिक्स का इस्तेमाल कर निवेशक का विश्वास जीता। पीड़ित ने जब रकम वापस मांगनी चाही तो ऐप काम करना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष रूपनार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कई मोबाइल, लैपटॉप और बैंक डॉक्युमेंट्स जब्त किए। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा।
अधिकारियों ने आम जनता को चेतावनी दी है कि वे सिर्फ सेबी (SEBI) द्वारा पंजीकृत प्लेटफॉर्म और एप्स पर ही निवेश करें। उन्होंने कहा कि “तेजी से अमीर बनने” के झांसे में न आएं। किसी भी संदिग्ध लिंक या ऐप पर अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल साझा न करें।
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं क्योंकि लोग ऑनलाइन कमाई के झांसे में फंस जाते हैं। महाराष्ट्र में पिछले एक साल में ही करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले सामने आ चुके हैं।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि डिजिटल युग में निवेश करते समय सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही किसी की जिंदगीभर की कमाई को खत्म कर सकती है।