(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune News In Hindi: आंबेगांव तहसील की कलंब ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के भीतर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के 9 सदस्यों में फूट पड़ने के कारण, कलंब ग्राम पंचायत में पहली बार उप सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें कमलेश वर्षे बहुमत से निर्वाचित हुए।
यह चुनाव प्रक्रिया सोमवार दोपहर ग्राम पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई। उपसरपंच पद के लिए हुए चुनाव में कुल 14 सदस्यों में से तीन सदस्य अनुपस्थित रहे। सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नी सदस्यों के बीच उम्मीदवारी को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते पार्टी के अंदर से ही कमलेश बर्षे, दत्ता कानडे, अंजली भालेराव और जयश्री भालेराव ने नामांकन दाखिल किया।
वहीं, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की ओर से नितीन भालेराव ने भी पर्चा भरा था, लेकिन उन्होंने बाद में अपना नाम वापस ले लिया, जिससे मुकाबला चार-कोणीय हो गया। इसके बावजूद, कमलेश वर्षे को कुल 11 वोट मिले और उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। कमलेश वर्षे की 11 वोटों से हुई जीत यह दर्शाती है कि उन्हें न केवल राकांपा के अंदर के बहुमत का समर्थन मिला, बल्कि उन्हें विपक्षी खेमे से भी वोट प्राप्त हुए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पहले यह तय हुआ था कि कमलेश वर्षे, अंजली भालेराव, दत्ता कानडे और जयश्री भालेराव को छह-छह महीने के लिए उपसरपंच पद पर मौका दिया जाएगा, लेकिन सदस्यों के बीच सहमति न बन पाने के कारण यह समझौता टूट गया और चुनाव कराना पड़ा, चुनाव को निर्विरोध कराने के लिए पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद कानडे, राकांपा नेता प्रा। दत्तात्रय भालेराव और भीमाशंकर साखर कारखाने के पूर्व संचालक रमेश कानडे सहित कई नेताओं ने प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। नवनिर्वाचित उपसरपंच कमलेश वर्षे का राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना दोनों पक्षों की ओर से सत्कार किया गया।
ये भी पढ़ें :- Pune News: 125 नगरपालिकाओं पर ‘महिलाराज’ तय! Pune District में भी बढ़ेगा महिला नेतृत्व