
नवले ब्रिज (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: शहर में 13 नवंबर को नवले ब्रिज पर हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे को लेकर क्षेत्रीय परिवहन विभाग (RTO) की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन चालक का नियंत्रण खो देना और तेज गति थी।
जानकारी के मुताबिक जांच अधिकारियों को रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी के सबूत नहीं मिले हैं, जिससे साफ होता है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण नहीं बल्कि तेज रफ्तार और असावधानी के चलते हुआ।
इस हादसे में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी, जिसमें कार में सवार पांच लोग, एक बस चालक और दो अन्य लोग शामिल थे। घटना के बाद से ही इसकी जांच तेजी से चल रही थी। लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक सौंपी नहीं गई है लेकिन एक अधिकारी के मुताबिक RTO में हादसों के कारणों की जानकारी दी गई है।
RTO अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना से पहले वाहन की गति निर्धारित सीमा से काफी अधिक थी। नवले ब्रिज के इस हिस्से पर 60 किमी प्रति घंटा की गति सीमा है, लेकिन CCTV फुटेज में स्पष्ट दिखा कि वाहन उससे काफी तेज रफ्तार में था।
फुटेज में यह भी नजर आया कि वाहन अचानक अनियंत्रित होकर आगे जा रही कारी पर चढ़ गया और पलटकर आग की चपेट में आ गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाहन दुर्घटना के बाद भी काफी गति में था। इससे संकेत मिलता है कि घटना से ठीक पहले उसकी रफ्तार और अधिक रही होगी, नतीजतन, चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और भयावह टक्कर हो गई।
ये भी पढ़ें :- PMPML में 18 साल बाद वॉकी-टॉकी सिस्टम फिर शुरू, बस सेवा होगी तेज
अधिकारियों ने वाहन के अवशेषों की जांच की, लेकिन तकनीकी खराबी की पुष्टि ब्रेक फेल होने जैसी किसी भी नहीं की जा सकी। लेकिन वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त और जला हुआ था। फिर भी उपलब्ध भी संभावित मशीनरी दोष की पुष्टि नहीं हुई। हादसे के बाद RTO और ट्रैफिक पुलिस ने 1 मिलकर सुरक्षा उपायों को और कड़ा कर दिया है।






