प्रतिनिधिमंडल के साथ सुप्रिया सुले (सौजन्य-एक्स)
पुणे: एनसीपी (एसपी) की ओर से सांसद और पार्टी की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले की नेतृत्व में राज्य में बढ़े कानून व्यवस्था की खस्ता हालत पर पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने पुणे में स्वारगेट पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई।
अहिल्यानगर में फर्जी सरकारी आदेश बनाकर करोड़ों रुपये की लूट, मुंबई में सत्तारूढ़ दल के विधायक द्वारा एक होटल संचालक की पिटाई और पुणे शहर में बढ़ते अपराध जैसे गंभीर मामलों को लेकर एनसीपी (एसपी) की ओर से सांसद और पार्टी की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वारगेट पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस शिकायत के संबंध में स्वारगेट पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक युवराज नांद्रे से मुलाकात कर विभिन्न मामलों में तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अहिल्यानगर क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग के नाम पर फर्जी सरकारी आदेश तैयार कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है।
इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। आम जनता के टैक्स के पैसे की इस लूट को रोकने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग इस ज्ञापन में की गई है।
यह भी पढ़ें- क्यों रद्द की गई हिंदी की अनिवार्यता? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया असली कारण
मुंबई में एक होटल संचालक की सत्ताधारी पार्टी के विधायक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने की घटना सामने आई है। कानून की खुलेआम अवहेलना कर जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया ऐसा व्यवहार संविधान के मूल मूल्यों पर आघात है, ऐसा मत व्यक्त करते हुए संबंधित विधायक पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग भी प्रतिनिधिमंडल ने की।
पुणे शहर में कोयता गैंग का उत्पात, महिलाओं पर अत्याचार, आर्थिक धोखाधड़ी, चोरी जैसे बढ़ते अपराधों के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर होती जा रही है। ‘शिक्षा की नगरी’ के रूप में प्रसिद्ध पुणे को अपराधियों का अड्डा बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ पुलिस को सख्त रुख अपनाकर अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी स्पष्ट मांग इस शिकायत पत्र में की गई है।