पिंपरी-चिंचवड़ के कुडलवाड़ी इलाके में लगी भीषण आग। (सौजन्यःसोशल मीडिया)
पुणे :महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में एक कपड़े की दुकान में आग लगने से 3 दुकानें जलकर खाक हो गईं, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दमकल विभाग के प्रयासों से आग पर कुछ घंटों बाद काबू पा लिया गया। हालांकि, आग किस कारण से लगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है।
पिंपरी-चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के अनुसार, कुदलवाड़ी इलाके में देर रात आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। एक दुकान की आग फैलकर बाकी 2 दुकानों को आग की चपेट में ले आई।
#WATCH | Pune, Maharashtra | A fire broke out in garment and shoe shops in the Kudalwadi area of Pimpri Chinchwad. No casualties reported. A total of three shops were gutted in the fire: Pimpri Chinchwad Fire Department. (06.02)
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/S7GDUTJYIq
— ANI (@ANI) February 6, 2025
(खबर अपडेट की जा रही है)