पुणे में आयोजित शिक्षण परिषद में मौजूद मंत्री दादा भुसे व अन्य (फोटो: एक्स@dadajibhuse)
Maharashtra Super 50 Schools News: ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार विद्यार्थियों को पहचानकर उन्हें जेईई, नीट जैसी व्यावसायिक परीक्षाओं की विशेष तैयारी देने के उद्देश्य से शुरू की गई ‘सुपर 50’ पहल अब पूरे महाराष्ट्र में लागू की जाएगी। राज्य के प्रत्येक जिले में ‘सुपर 50’ मॉडल पर आधारित कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आवासीय स्कूल शुरू किए जाएंगे।
इसके साथ ही, स्कूली जीवन में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में ‘क्रीड़ा अकादमी’ की तर्ज पर भी स्कूल स्थापित की जाएंगी। यह जानकारी महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने दी। यह घोषणा उन्होंने स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षा परिषद के उद्घाटन के मौके पर की।
इस परिषद का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता, शालेय प्रशासनिक कार्य और संबंधित विषयों पर विचार करना है। इस अवसर पर मंत्री दादाजी भुसे ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 5वीं और 8वीं के साथ-साथ 4वीं और 7वीं की भी छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, आगामी शैक्षणिक वर्ष (2026-27) में पहले की तरह केवल 4वीं और 7वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा ली जाएगी।
राज्य में गुणवत्तापूर्ण और नवोन्मेषी शैक्षणिक उपक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए, साथ ही विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढ़ाने और स्कूलों के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से, सबसे अच्छा कार्य करने वाले जिला परिषदों और महानगरपालिकाओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को झटका, इतने हजार महिलाओं का कटा नाम, वजह जान रह जाएंगे दंग!
इसमें पहले तीन स्थानों पर आने वालों को क्रमशः 5 करोड़ रुपये, 3 करोड़ रुपये और 2 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे, ऐसी घोषणा शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने की।