File Photo
Pune News: महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को पुणे में कई जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में एटीएस ने 28 वर्षीय जुबेर हंगरगीकर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कोंढवा इलाके में की गई। यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने के संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ की गई है। हंगरगीकर को 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एटीएस ने 9 अक्टूबर को पुणे में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस तलाशी अभियान में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज़ और साहित्य ज़ब्त किए गए थे। जांच के दौरान सामने आई आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर, 2008 में संशोधित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद, एटीएस ने जुबेर हंगरगीकर को गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगे की जाँच महाराष्ट्र एटीएस द्वारा की जा रही है।
इससे पहले, पुलिस ने दिल्ली में ISIS से प्रेरित एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक दिल्ली का रहने वाला है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- गोंदिया में फिर 3 दिनों का येलो अलर्ट, 29 व 30 को भारी बारिश की चेतावनी
सूत्रों के अनुसार, दोनों आतंकवादी IED विस्फोट की योजना बना रहे थे और अपनी योजना के अंतिम चरण में थे। जाँच में यह भी पता चला है कि ये आतंकवादी आत्मघाती हमलों का प्रशिक्षण ले रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध ISIS मॉड्यूल का हिस्सा हैं और विस्फोट के लिए पूरी तरह तैयार थे। वर्तमान में, कई खुफिया एजेंसियाँ इस आतंकवादी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनसे पूछताछ कर रही हैं।