पुणे-नासिक हाईवे (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे-नासिक राजमार्ग पर जिले की सीमा से सटे आलेखंड क्षेत्र में चल रहे सीमेंट कंक्रीटीकरण कार्य और अहिल्यानगर-मनमाड राजमार्ग से भारी वाहनों का ट्रैफिक आलेफाटा मार्ग पर मोड़ दिए जाने के कारण भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है। शनिवार 27 सितंबर की रात नौ बजे के बाद लगा यह जाम रविवार 28 सितंबर को भी जारी रहा। आलेखंड इलाके में यह इस हफ्ते में तीसरी बार है जब इतना लंबा जाम लगा है।
शनिवार रात से शुरू हुए इस ट्रैफिक जाम के कारण आलेफाटा, आलेखंड और पास के बोटा (तहसील संगमनेर) क्षेत्र में लगभग पंद्रह किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं जो रविवार दोपहर के बाद तक देखने को मिलीं। वर्तमान में आलेखंड क्षेत्र में नासिक की ओर का सीमेंट कंक्रीटीकरण कार्य चल रहा है जिसके कारण ट्रैफिक केवल एक तरफ से चल रहा है। इसमें अहिल्यानगर-मनमाड राजमार्ग से मोड़े गए वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम और भी बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें :- Pune Metro: हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर तक बिना जाम का सफर! जानिए कब से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
इससे पहले भी रविवार 14 सितंबर और गुरुवार 25 सितंबर को भी यहां जाम लग चुका है। रविवार 28 सितंबर को फिर से जाम लगने से यात्री और वाहन चालक परेशान हो गए। आलेफाटा पुलिस ने बताया कि इस राजमार्ग पर जगह-जगह भारी वाहनों के खराब (बंद) हो जाने के कारण भी जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है। आलेफाटा पुलिस, संगमनेर राजमार्ग पुलिस, धारगांव पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से कार्रवाई कर यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास कर रहे है।