पुणे ट्रैफिक जाम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर महानगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। सड़क विभाग के निरीक्षण में यह बात सामने आई कि 32 प्रमुख सड़कों पर जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे सब्जी-फल विक्रेताओं के ठेले, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और अन्य बाधाएं हैं।
मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने पिछले 8 सप्ताह में शहर के 32 प्रमुख सड़कों और 20 से अधिक ट्रैफिक जाम वाले स्थानों का विस्तृत सर्वेक्षण करवाया। इस दौरान रोड विभाग के 200 से अधिक जूनियर इंजीनियर सड़कों पर उतरकर निरीक्षण और वीडियोग्राफी की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। निरीक्षण रिपोर्ट मंगलवार तक जमा करने का आदेश दिया गया था।
बुधवार को इस रिपोर्ट पर महानगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में आयुक्त नवल किशोर राम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, यातायात पुलिस उपायुक्त हिम्मतराव जाधव, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, रोड विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में तय किया गया कि तात्कालिक और प्रभावी उपायों को जल्द लागू किया जाएगा, ताकि शहर की ट्रैफिक समस्या में स्थायी सुधार हो। मनपा और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये केवल प्रारंभिक कदम है। इन उपायों को लागू कर शहर में ट्रैफिक को सुरक्षित, व्यवस्थित और तेज बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें :- फर्जी बैंकिंग अकादमी का पर्दाफाश, Sambhaji Nagar में बेरोजगार युवाओं को बनाया शिकार