सुप्रिया सुले (सौजन्य-एएनआई)
Supriya Sule in Pune: राज्य में जो कुछ भी चल रहा है, उससे मुख्यमंत्री नाराज हैं और इस पर दिल्ली में भी चर्चा हो रही है। दिल्ली के सांसद हमें बार-बार रोककर पूछते हैं कि रमी खेलने वाला मंत्री कौन है? ऐसा कहते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वाल्मिक कराड के पीछे कौन है यह सभी को मालूम है।
अगर धनंजय मुंडे को क्लीन चिट देकर फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, तो हम इसका विरोध करेंगे। सुले ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में अपराध और आर्थिक संकट तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली में तीन दिन रहे और वे मंत्रियों की गतिविधियों से बहुत नाराज हैं। दिल्ली के सांसद पूछ रहे थे कि रमी खेलने वाला मंत्री कौन है। यह पूछना पड़ रहा है, यह महाराष्ट्र की छवि के लिए बेहद शर्मनाक है।
सुले ने कहा कि जब पहला वीडियो सामने आया, तब माणिकराव कोकाटे को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए खुद इस्तीफा दे देना चाहिए था। उन्हें इस्तीफा देने को कहा जाता है, पर वे खुद आगे बढ़कर इस्तीफा नहीं देते। जब तक दिल्ली से मध्यस्थता नहीं होती, तब तक राज्य में कोई फैसला नहीं होता। सुले ने सवाल उठाया कि महाराष्ट्र को न्याय आखिर कब मिलेगा?
भाजपा मंत्री माधुरी मिसाल और शिवसेना (शिंदे गुट) मंत्री संजय शिरसाट के बीच चल रहे वाद पर सुले ने कहा कि माधुरीताई एक महिला हैं, उन्हें मंत्रिमंडल में मौका दिया गया है। एक ओर ‘लाडली बहन योजना’ चलाई जा रही है, दूसरी ओर अगर कोई महिला मंत्री कुछ नया करना चाहती है, तो उस पर आपत्ति क्यों? अगर वो नियम और प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर काम कर रही हैं, तो इसमें दिक्कत क्या है?
सुले ने कहा कि देर से सही, लेकिन मुख्यमंत्री ने माना कि वे अस्वस्थ हैं। उन्होंने हाई कमांड को बताया है कि राज्य में गलत हो रहा है। मस्साजोग के सरपंच की हत्या के पीछे वाल्मिक कराड का हाथ है। यह सुरेश धस ने कई बार कहा है। ऐसे लोगों को क्लीन चिट क्यों दी जा रही है? जिनके कारण परिवार तबाह हो रहे हैं, उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें – Ladki Bahin Yojana: अब पुरुषों से वसूला जाएगा पैसा, डिप्टी सीएम पवार का ऐलान
उन्होंने कहा कि पिछले 150 दिनों में महाराष्ट्र की बहुत बदनामी हुई है। इसका जवाब सरकार को देना होगा। जेल में बंद वाल्मिक कराड फोन पर बात कर रहा है, उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इस विषय में हमने अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। इसके अलावा हम महादेव मुंडे प्रकरण पर भी उनसे बात करने वाले हैं।