उपमुख्यमंत्री अजित पवार (pic credit; social media)
Pune News In Hindi: अगर आपने गलत काम किया तो आपको जेल भेजेंगे। यह चेतावनी उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक मंडल की बैठक में दी।
एक संचालक द्वारा दिए गए पत्र को पढ़ने पर पता चला कि पेट्रोल पंप का बकाया डेढ़ करोड़ रुपए हो गया है। यह समझते ही अजित पवार का पारा चढ़ गया। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि अगर किसी ने गलत काम किया तो उसे जेल भेजेंगे। संचालक मंडल को इस तरह की चेतावनी देते हुए उन्होंने इसके विस्तार से जांच की घोषणा की।
बारामती कृषि उत्पन्न बाजार समिति की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग रविवार को हुई। इस सभा के दौरान एक संचालक ने अजित पवार को पत्र सौंपते हुए उन्हें बाजार समिति के कुछ मुद्दों की जानकारी दी। इसके बाद अजित पवार ने इस पत्र को सार्वजनिक रूप से पढ़ा। लेकिन जब पत्र में उन्होंने पेट्रोल पंप का बकाया डेढ़ करोड़ रुपए देखा तो भड़क गए। इसके बाद अजित पवार ने बाजार समिति के साथ अन्य सभी सहकारी संस्थाओं की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने के लिए अपने कार्यालय के एक विशेष कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति करने की घोषणा की।
अजित पवार ने कहा कि जिस संस्था का पेट्रोल पंप है उस संस्था के प्रमुख की उधारी कितनी है वह मुझे दिखाएं, आगे से कोई भी आए उसे उधार नहीं देना है। यह किसानों की संस्था है। आपको उधार देने का किसने अधिकार दिया। इस तरह का सवाल कर उन्होंने संचालकों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यह उधारी वसूल नहीं हुई तो यह आपसे वसूल किया जाएगा।
पवार साहब से मैं अपनी तुलना नहीं करूंगा। उनके काम का तो कोई मुकाबला ही नहीं है। लेकिन मैंने अभी तक के सभी विधायकों में सर्वोत्तम काम करने का प्रयास किया है। जिस दिन मैं इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना बंद करूंगा, उस दिन आपको यह समझ आएगा, जो अच्छा काम करते हैं, भले ही उनकी प्रशंसा न करें, लेकिन कम से कम उन्हें निराश तो न करें, यह भावनात्मक अपील उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ज्येष्ठ नेता शरद पवार की अप्रत्यक्ष रूप से प्रशंसा करते हुए बारामतीकरों से की है।
ये भी पढ़ें :- लाउड साउंड से बीमार मरीजों को दिक्कत, BJP सांसद मेधा कुलकर्णी ने डांडिया रुकवाया
उपमुख्यमंत्री पवार ने बारामती सहकारी बैंक की वार्षिक जनरल बॉडी को संबोधित करते हुए यह अपील की है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री पवार ने कहा कि बारामती शहर में कहीं पर भी बारिश का पानी जमा होता है, तो तुरंत उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए जाते हैं। हमारी प्यारी बहनों के पास दूसरा रास्ता होता है, फिर भी वे जानबूझकर उसी पानी से अपनी दोपहिया वाहन निकालने की कोशिश करती हैं।