पुणे ग्रैंड टूर (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: जिले में 19 से 23 जनवरी के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय ‘बजाज पुणे ग्रैंड टूर’ साइकिलिंग प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने कमर कस ली है।
एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन की सफलता पुलिस, स्वास्थ्य और सड़क विभागों के सूक्ष्म नियोजन पर टिकी है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के पूरे मार्ग पर सुरक्षा और सफाई का स्तर वैश्विक मानकों के अनुरूप होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया कि वे मार्ग पर तैनात टीमों के 25 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सुविधायुक्त अस्पतालों की सूची तैयार रखें।
पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे बंद रास्तों और वैकल्पिक मागों की सूचना जनता को समय रहते दें, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो और खिलाड़ियों के लिए मार्ग बाधा रहित रहे। प्रतियोगिता की बारीकियों को परखने के लिए 12 और 18 जनवरी को मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Thane: मीरा रोड में CM फडणवीस की बड़ी रैली, युति न होने पर बोले मंत्री प्रताप सरनाईक