आलंदी नगर परिषद (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: आलंदी नगर परिषद ने संपत्ति कर के बकायेदारों के लिए सरकार द्वारा घोषित ‘अभय योजना’ के तहत बड़ी राहत दी है। इस योजना के अंतर्गत, बकायेदारों को उनकी बकाया राशि पर लगाए जाने वाले जुमनि पर 50% से 100% तक की छूट दी जाएगी।
मुख्य अधिकारी माधव खांडेकर ने बताया कि नगर परिषद ने 100% संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य रखा है और इसके लिए वसूली अभियान को विस्तृत रूप से लागू करने का आदेश कर्मचारियों को दिया गया है।
आलंदी नगर परिषद क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संपत्ति कर और पानी के बिल तैयार कर वितरित किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र नगर परिषद अधिनियम, 1965 की धारा 150(3) के अनुसार, यदि नागरिक 15 दिनों के भीतर बिल का भुगतान करते हैं, तो उन्हें संकलित कर में 1% की छूट का प्रावधान है।
वर्तमान में बकाया राशि पर प्रति माह 2% शास्ती (जुर्माना) लग रहा है। ‘अभय योजना‘ के तहत इसी शास्ती पर 50% और 100% की छूट देने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय को राय (अभिप्राय) प्रस्तुत की जाएगी, नागरिकों को इस अभय योजना का लाभ लेने के लिए नगर परिषद को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक दी गई है।
ये भी पढ़ें :- Pune News: फायर अलार्म और स्प्रिंकलर निकले फेल, हादसे ने खोली सोसाइटीज की पोल