अजित पवार (सौजन्य-एक्स)
Ajit Pawar on Asia Cup: भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जहां, एक ओर एशिया कप को लेकर उत्साह है, वहीं भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर असमंजय भी है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति है। ऐसे में विपक्ष ने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच का विरोध किया है।
एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। विपक्ष इस मैच के आयोजन की लगातार आलोचना कर रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अनुसार, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
अजित पवार ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। ‘वोट चोरी’ जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनमें कोई तथ्य नहीं थे। हम भी कई सालों से राजनीति में हैं। महाराष्ट्र में ऐसी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता, फिर भी ऐसा कहा गया। जिन लोगों ने उन्हें जानकारी दी, उन्होंने बाद में स्वीकार किया कि गलती हुई थी। लेकिन उस समय माहौल बनाने या झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की गई थी।”
उन्होंने कहा, “विपक्ष कई राज्यों में कई बार जीतता है। उदाहरण के लिए, ममता बनर्जी कोलकाता में जीतीं, हमने देखा। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जीते, हमने देखा। हाल ही में पंजाब केजरीवाल की पार्टी के पास गया, हमने देखा। कर्नाटक बीच में कांग्रेस के पास गया, हमने देखा। तमिलनाडु स्टालिन के पास है, हमने देखा। मैंने तब कुछ नहीं कहा था। उस समय सब कुछ ठीक था।”
पवार ने कहा, “ईवीएम अच्छी थी, वोटर लिस्ट अच्छी थी। लोकसभा के नतीजे, महाराष्ट्र में विपक्ष ने 48 में से 31 सीटें जीतीं, तब सब कुछ ठीक था। उस समय कोई ‘वोट चोरी’ नहीं हुई थी, वोट कहीं बढ़े या घटे नहीं थे। मेरी यह स्पष्ट राय है, अगर हार हो तो उसे स्वीकार करना चाहिए और अगर जीत हो तो उसे भी स्वीकार करना चाहिए।”
यह भी पढ़ें – Maharashtra Monsoon: राज्य में इन 7 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, विदर्भ को मिली राहत
उन्होंने कहा, “मैं यही कह रहा हूं, एक व्यक्ति आलोचना करता है, और आप उसकी बातों का प्रचार भी करते हैं। जबकि अगर हम अपने देश के नज़रिए से देखें, तो कहीं ओलावृष्टि होती है, कहीं किसानों की फसलें संकट में होती हैं, खेती संकट में होती है या कई तरह के सवाल होते हैं। कहीं ट्रैफ़िक से जुड़े सवाल होते हैं, लेकिन उन सवालों पर ध्यान देने के बजाय, ये लोग ऐसे मुद्दे उठाते हैं और उन पर चर्चा करते हैं।”
अजित पवार ने कहा अब इसमें दो राय हो सकती हैं, एक वर्ग ऐसा भी है जो कहता है कि इस तरह की बातों को खेल में नहीं लाना चाहिए। पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है। वह हमसे उलझता रहता है। वह अलग-अलग तरीकों से आतंकवादी गतिविधियां करता रहता है। कभी-कभी खेलों से कुछ विवाद भी पैदा होते हैं, तो एक वर्ग ऐसा भी होता है जो कहता है कि इनसे कोई नाता नहीं रखना चाहिए, चाहे वो व्यापारिक दृष्टि से हो या किसी और दृष्टि से।
लेकिन इन सबके बीच, खेल प्रेमियों का एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, तो वो सब कुछ छोड़कर उसे देखने जाता है। उस दिन ट्रैफ़िक कम होता है और सब लोग मैच देखने बैठ जाते हैं, या जहां मैच हो रहा होता है, वहां चले जाते हैं। इसलिए, जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो उसके दो पहलू होते हैं। आप इसे जिस भी नज़रिए से देखें, आपको जवाब मिल जाएगा।