अजित पवार के निधन पर रो पड़े एनसीपी नेता (सौजन्य-एक्स)
NCP Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया। इस घटना के बाद उनके पार्थिव शरीर को बारामती अस्पतला में लाया गया। इस घटना से एनसीपी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बारामती अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है, क्योंकि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार के पार्थिव शरीर को यहां लाया गया है।
महाराष्ट्र में 3 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। राज्य भर में एनसीपी नेताओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। लातूर में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता बाबासाहेब पाटिल और एनसीपी नेता विक्रम काले ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर दुख जताया।
#WATCH | Latur, Maharashtra | Maharashtra Minister & NCP leader Babasahib Patil and NCP leader Vikram Kale tearfully mourn the demise of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar pic.twitter.com/gDdMVfYTlw — ANI (@ANI) January 28, 2026
एनसीपी-एससीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत की खबर सुनकर भावुक हो गए। खबर सुनते ही वह चुप हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
VIDEO | Mumbai: NCP–Sharadchandra Pawar leader Anil Deshmukh breaks down after Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar was killed in an aircraft crash in Pune district. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/H718WahirV — Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
NCP नेता धनंजय मुंडे ने अपने गुरु अजित पवार की प्लेन क्रैश में हुई दुखद मौत पर गहरा दुख जताया है, और कहा कि वह उनके लिए पिता जैसे थे। बारामती में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत पर मंत्री दत्तात्रेय विठोबा भरने रोते हुए दिखाई दिए।
Baramati, Maharashtra: Minister Dattatray Vithoba Bharne was seen in tears over the death of Deputy Chief Minister Ajit Pawar pic.twitter.com/tYaseflgYb — IANS (@ians_india) January 28, 2026
मुंबई से बारामती आते समय अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया। इस खबर को सुनते ही कोल्हापुर से एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ भावुक हो गए और फूट-फूटकर रो पड़े।
Ajit Pawar Death in Plane Accident | अपघातात अजित पवार यांचा मृत्यू, Hasan Mushrif धाय मोकलून रडले#AjitPawar #Baramati #BreakingNews #MaharashtraNews #HasanMushrif pic.twitter.com/yBDjVAh9na — Navarashtra (@navarashtra) January 28, 2026
यह भी पढ़ें – ‘पेशाब से बांध भरें?’ से लेकर ‘पानी बंद कर देंगे’ तक; पढ़िए अजित दादा के 5 सबसे बेबाक और विवादित बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की बुधवार (28 जनवरी) सुबह मुंबई से बारामती जाते समय एक चार्टर प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई। डीजीसीए ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अजित पवार, उनके सुरक्षा गार्ड और विमान के चालक दल के सदस्य शामिल थे।