Ajit Pawar Incident Gopinath Munde Death Linked Story: महाराष्ट्र की राजनीति के ‘दादा’ कहे जाने वाले दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। पुणे के बारामती में हुए एक भीषण चार्टर्ड विमान हादसे ने न केवल एक कुशल प्रशासक को छीन लिया, बल्कि बीड जिले के उस अनचाहे ‘शापित’ इतिहास को भी फिर से चर्चा में ला दिया है।
बुधवार की सुबह महाराष्ट्र के लिए एक ऐसी खबर लेकर आई जिसने समूचे राज्य को सन्न कर दिया। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जो अपनी बेबाकी और प्रशासनिक पकड़ के लिए जाने जाते थे, पुणे के बारामती में एक भीषण चार्टर्ड विमान हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वे मुंबई से लौट रहे थे। इस हृदयविदारक घटना ने पवार परिवार और उनके समर्थकों को गहरे शोक में डुबो दिया है, क्योंकि राज्य ने अपना एक बेहद काबिल नेता खो दिया है।
अजित पवार बीड जिले के पालकमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अक्सर यह कहा जाता है कि जब भी बीड से जुड़ा कोई कद्दावर नेता सत्ता के शिखर पर पहुंचता है, तो किस्मत उसे छीन लेती है। अजित पवार का जाना उसी सिलसिले की एक और कड़ी नजर आता है। बीड और वहां के नेतृत्व के साथ होने वाली ये अनहोनियां अब एक ‘शापित’ दास्तां जैसी लगने लगी हैं, जहां काबिलियत को किस्मत का साथ नहीं मिल पाता।
अजित पवार के इस हादसे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की दुखद विदाई की यादें ताजा कर दी हैं। मुंडे साहब के साथ भी ऐसी ही एक सन्न कर देने वाली सुबह हुई थी। 17 नवंबर 2021 को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। वे दिल्ली हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे ताकि अपने निर्वाचन क्षेत्र बीड में आयोजित होने वाली विजय रैली को संबोधित कर सकें।
यह भी पढ़ें:- कुंडली में छुपा था हादसे का संकेत, कौन सा ग्रह बना अजित पवार के निधन की वजह?
सुबह करीब 6:20 बजे एक चौराहे पर तेज रफ्तार इंडिका कार ने उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। मुंडे की तरह ही अजित पवार भी बीड के विकास की कमान संभाल रहे थे, लेकिन दोनों ही नेताओं का सफर बीच राह में ही दुखद रूप से थम गया।
अजित पवार और गोपीनाथ मुंडे, दोनों ही जननेता थे जिनका प्रभाव बीड और पूरे महाराष्ट्र पर गहरा था। बारामती के इस विमान हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बीड के नेतृत्व के लिए सत्ता की राह जितनी गौरवशाली रही है, उतनी ही त्रासद भी। आज पूरा महाराष्ट्र अपने प्रिय ‘दादा’ को नम आंखों से विदाई दे रहा है।