
अजित पवार को पुष्पांजलि अर्पित करते गृह मंत्री अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ajit Pawar Funeral In Baramati: महाराष्ट्र की राजनीति के ‘दादा’ अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए। पुणे के बारामती में स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस दुखद घड़ी में पक्ष-विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं सहित हजारों समर्थकों ने भारी मन से अपने नेता को अंतिम विदाई दी। अजित पवार के बेटों पार्थ और जय पवार ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं।
बृहस्पतिवार की सुबह बारामती के लिए बेहद गमगीन रही। अजित पवार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उनके पैतृक गांव काटेवाडी से विद्या प्रतिष्ठान मैदान तक लाया गया। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर जनता के बीच पहुंचा, पूरा इलाका “अजित दादा अमर रहे” के नारों से गूंज उठा। अपने नेता की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ जमा थी।
अजित पवार के अंतिम संस्कार में भारतीय राजनीति के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिवार की ओर से राकांपा (SP) प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और प्रफुल्ल पटेल मौजूद रहे।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays last respects to Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, in Baramati pic.twitter.com/d5sKGuIUbt — ANI (@ANI) January 29, 2026
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अंतिम दर्शन किए। इनके अलावा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने भी दिवंगत नेता को नमन किया।
यह भी पढ़ें:- पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, बेटे जय ने दी मुखाग्नि, बारामती में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
66 वर्षीय अजित पवार की निधन बुधवार सुबह बारामती हवाई पट्टी के पास एक विमान दुर्घटना में हुई थी। उनका ‘लियरजेट’ विमान रनवे से महज 200 मीटर की दूरी पर क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अजित पवार के साथ दो अनुभवी पायलट कैप्टन सुमित कपूर और सह-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और अजित पवार के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) विदीप जाधव की भी जान चली गई।
हादसे के कारणों की जांच के लिए नागर विमानन मंत्रालय सक्रिय हो गया है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, खराब दृश्यता के कारण विमान ने हवा में चक्कर लगाया था। एटीसी द्वारा लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद विमान की ओर से कोई ‘रीड-बैक’ संदेश नहीं मिला और विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की लपटों में घिर गया। अधिकारियों ने विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद कर लिया है, जिससे हादसे की सटीक वजहों का पता चल सकेगा।






