प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - सोशल मीडिया
Pune News In Hindi: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए पुणे जिले में कुल 40,327 घरों को मंजूरी दी गई है। इनमें से 38,659 घरों के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है।
अब तक 1,306 घरों का निर्माण पूरा हो गया है, जबकि बाकी 37,353 घरों का काम अभी चल रहा है। इस योजना से जिले के गरीब और बेघर परिवारों को अपना घर मिल सकेगा। यह जानकारी जिला परिषद के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दी गई। जिले में सबसे अधिक घरकुले इंदापूर तहसील में मंजूर हुए हैं।
यहां कुल 8,334 घरकुले दिए जाने का लक्ष्य है, जिनमें से 7,703 घरों को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से 57 घर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि 7,646 घर निर्माणाधीन हैं। वहीं, सबसे कम घरकुले मुलशी तहसील में मंजूर हुए हैं। यहां कुल 623 घरों मंजूरी दी गई। जिनमें से 611 घरों को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से 16 घर पूरे हो चुके हैं, जबकि 595 घरों का काम निर्माणाधीन हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune- Solapur Highway पर वाकड़ा पुल अंडरपास जल्द खुलेगा, 200 से अधिक दुर्घटनाओं का खतरा घटेगा
यह योजना सिर्फ घर उपलब्ध कराने तक ही सीमित नहीं है, – बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा, जीवन स्तर में सुधार और गरीबी को कम करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों ग्रामीण परिवारों को पक्के घर दिए जा चुके हैं, जिससे उनका जीवन बेहतर हुआ है और उन्हें एक सुरक्षित भविष्य मिला है।