पुणे में तनाव के बाद के हालात (Image- Screen Capture)
Pune News: पुणे जिले के दौंड तालुका स्थित यवत गांव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने बताया कि गांव में एक हफ़्ते पहले एक घटना घटी थी, इसलिए यहां पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी। ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने एक ढांचे में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की। लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस इलाके में मौजूद है।
बता दें कि आज दो समुदायों के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब दौंड तालुका के यवत गांव में एक मस्जिद पर पथराव की कोशिश की गई। ये घटना 26 जुलाई को यवत रेलवे स्टेशन परिसर स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा से तोड़फोड़ के बाद हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया था।
प्रतिमा खंडित करने की घटना के बाद इसके विरोध में बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर यवत गांव में रैली की थी। इसके अगले ही दिन यानी की आज सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद मस्जिद पर पथराव की खबर सामने आई, जिससे गांव और आसपास के इलाके में तनाव फैल गया और हालात बिगड़ गए।
घटना के बाद भारी पुलिस बल इलाके में तानात है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार खुद इलाके में हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। वहीं पुलिस का कहाना है कि हालात अब काबू में हैं। वहीं, इस घटना के बाद इलाके का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में भीड़ की पथराव के बाद हुए नुकसान को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस दौरान कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे में तनाव | पुणे जिले के दौंड तालुका के यावत गांव में एक संरचना में तोड़फोड़ के बाद का वीडियो है, जिसे स्थानीय लोग मस्जिद के रूप में पहचानते हैं। यवत गाँव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई… pic.twitter.com/4rVYWvR6KO — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2025
यह भी पढ़ें- ‘माधुरी’ हथिनी को वापस लाने का अभियान शुरु; वंतारा के सीईओ कोल्हापुर पहुंचे
इस बीच मामले पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे अभी मामले की जानकारी मिली है। इसके अनुसार, किसी बाहरी व्यक्ति ने आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया था, जिससे तनाव पैदा हुआ। लोग सड़कों पर उतर आए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। स्थिति अब नियंत्रण में है। दोनों समुदायों के लोग एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं और तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग जानबूझकर तनाव पैदा करने के लिए ऐसे स्टेटस पोस्ट करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई ज़रूर की जाएगी”।