मंत्री पंकजा मुंडे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra News: महाराष्ट्र की पर्यावरण एवं नदी संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे शुक्रवार 1 अगस्त को नासिक दौरे पर आ रही हैं। इस दौरे के दौरान, वह नासिक में आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर नदी प्रदूषण नियंत्रण के लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) द्वारा मनपा प्रशासन और औद्योगिक विकास महामंडल को सुझाए गए उपायों की समीक्षा करेंगी। वह यह भी देखेंगी कि इन निर्देशों के अनुसार क्या उपाय किए गए हैं, और उनका प्रत्यक्ष निरीक्षण भी करेंगी।
एमपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी लिंबाजी भड ने बताया कि मंत्री मुंडे तपोवन स्थित एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और अंबड औद्योगिक क्षेत्र में सीईटीपी (कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) के संबंध में निमा (नाशिक इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) और आइमा (अंबड इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी।
पर्यावरण मंत्री मुंडे का निमा द्वारा पहले आयोजित नासिक दौरा कुछ कारणों से रद्द हो गया था। इस बार के दौरे में मनपा प्रशासन ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और औद्योगिक क्षेत्रों में घातक रसायनों के लिए सीईटीपी परियोजना को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। पिछले 25 वर्षों से लंबित इस परियोजना को गति देने के लिए निमा और आइमा की ओर से मुंडे का आभार व्यक्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मैंग्रोव वनों की अवैध कटाई पर मंत्री मुंडे का एक्शन, FIR दर्ज कर दिया ये आदेश
क्षेत्रीय अधिकारी भड और उप-क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत गायकवाड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय कार्यक्रम में नासिक कार्यालय ने ‘जीरो पेंडेंसी’ हासिल कर महाराष्ट्र में प्रथम पुरस्कार जीता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक कचरा प्रबंधन नहीं हो रहा है। इस संबंध में मुंडे की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी, जैसा कि निमा और आइमा द्वारा बताया गया है।
हाल ही में मंत्री पंकजा मुंडे ने अंधेरी-पश्चिम स्थित लोखंडवाला क्षेत्र में मैंग्रोव्स की अवैध कटाई को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। मैंग्रोव वनों की कटाई की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने सच्चाई जानने के लोखंडवाला बैक रोड पहुंच गई और मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। मंत्री ने अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा संबंधित क्षेत्र से भराव हटाकर मूल मैंग्रोव वन को पुनः स्थापित करने का आदेश दिया।
अनिल परब ने विधानसभा में मैंग्रोव वन की कटाई का उठाया था मुद्दा
महाराष्ट्र विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने लोखंडवाला क्षेत्र में मैंग्रोव वन की कटाई और जमीन को पाट कर अतिक्रमण करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। तब मंत्री पंकजा ने यूबीटी विधायक परब को आश्वासन दिया था कि वह मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगी और उचित कार्रवाई करेंगी।