पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे (pic credit; social media)
Pankaja Munde Action on Mangrove Forests: अंधेरी-पश्चिम स्थित लोखंडवाला क्षेत्र में मैंग्रोव्स की अवैध कटाई को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। मैंग्रोव वनों की कटाई की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने सच्चाई जानने के लिए शनिवार को लोखंडवाला बैक रोड पहुंच गई।
पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया और अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा संबंधित क्षेत्र से भराव हटाकर मूल मैंग्रोव वन को पुनः स्थापित करने का आदेश दिया।
अनिल परब ने विधानसभा में मैंग्रोव वन की कटाई का उठाया था मुद्दा
महाराष्ट्र विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने लोखंडवाला क्षेत्र में मैंग्रोव वन की कटाई और जमीन को पाट कर अतिक्रमण करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। तब मंत्री पंकजा ने यूबीटी विधायक परब को आश्वासन दिया था कि वह मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगी और उचित कार्रवाई करेंगी।
यह भी पढ़ें – अनिल परब अधूरे वकील हैं…रामदास कदम ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
मंत्री ने पूछे तीखे सवाल
शनिवार को पंकजा मुंडे सदन में किया गया वादा निभाने के लिए लोखंडवाला क्षेत्र में मैंग्रोव वन पर पहुंचीं थी। मंत्री पंकजा ने बफर जोन में किसी अनुमति के बगैर बड़े प्रमाण पर किए जा रहे भराव को नियमों का उल्लंघन बताया। उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए सवाल पूछा कि कुछ वर्ष पहले तक जो क्षेत्र गैर-विकसित था, वहां विकास क्षेत्र कैसे हो गया?
मंत्री मुंडे ने सीधे तौर पर पूछा और विभाग को भूमि के गैर-विकास क्षेत्र में होने के कारणों की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने अवैध भराव के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।
मंत्री पकंजा मुंडे के निरीक्षण के दौरान उनके साथ सी.टी.एस. क्रमांक 161, पहाड़ी गोरेगांव क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मौके पर विधायक परब, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव जयश्री भोज, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) के सदस्य सचिव अविनाश ढाकणे और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।