पालघर कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव ( प्रतिकात्मक फोटो)
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया, लेकिन गमीनत रही कि किसी की जान नहीं गई। अचानक केमिकल फैक्ट्री में गैस का रिसाव हो गया। जिससे मजदूरों के आंख-नाक में जलन होने लगी। जलन से तड़पते हुए वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस दुर्घटना में 10 से अधिक मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना पालघर जिले के बोईसर तारापुर स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में हुई। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार को कथित रूप से अवैध रसायन उत्पादन के दौरान गैस रिसाव हो गया, जिससे मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर कंपनी के मैनेजर ने मामले को दबाने की कोशिश करते हुए मजदूरों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कर दिया।
मजदूरों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
जब गैस रिसाव से मजदूरों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया। इसकी सूचना मिलते ही बोईसर पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इस हादसे ने इंडस्ट्रियल एरिया में कार्य कर रहे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये है।
सोलापुर के MIDC इलाके में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 6 महीने के बच्चे समेत 5 लोग फंसे
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की और इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, अस्पताल में भर्ती मजदूरों की हालत इस वक्त खतरे से बाहर है। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया हो। लेकिन बावजूद इसके फैक्ट्री मालिक लापरवाही बरत रहे है।