File Photo
नासिक: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को पद से हटने का ऐलान कर दिया। शरद पवार के इस फैसले से राज्य के अन्य हिस्सों की तरह नासिक (Nashik) के भी एनसीपी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भावुक (Emotional) हो गए। जिले के एनसीपी से जुड़े लोगों ने शरद पवार से अपना फैसला वापस लेने की अपील की।
एनसीपी जिला अध्यक्ष कोंडाजी अवध ने कहा कि शरद पवार साहेब हमारे नेता ही नहीं, बल्कि कुशल मार्गदर्शक भी हैं, ऐसे में उनका अध्यक्ष पद छोड़ना हमें जरा सा भी गंवारा नहीं है। पूर्व पार्षद समीना मेमन ने कहा कि शरद पवार के बिना एनसीपी की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, इसलिए पवार को अपना फैसला वापस ले लेना चाहिए। यह पार्टी की दृष्टि से बहुत ही जरूरी है।
एनसीपी शहर महासचिव संजय खैरनार ने कहा कि शरद पवार हमारे दिलों में बसते हैं, उनके बिना पार्टी की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। पवार सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। वे प्रगतिशील विचारधारा के देश के सबसे बड़े नेता हैं। हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।