येवला नगर परिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद अतिथि (फोटो नवभारत)
Yeola Nagar Parishad Oath Ceremony: नासिक जिले की येवला नगर पालिका के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष राजेंद्र लोणारी और नगरसेवकों का पदग्रहण समारोह नगर पालिका परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व सांसद समीर भुजबल ने कहा कि येवला शहर के नागरिकों से विकास वचननामे के माध्यम से किए गए सभी वादों की पूर्ति को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए और येवला को स्वच्छ व सुंदर बनाकर विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहिए।
इस अवसर पर भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सहित महापुरुषों की प्रतिमाओं को अभिवादन कर नगराध्यक्ष व नगरसेवकों ने अपने नए कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत की। समारोह के तुरंत बाद शहर में स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया।
समीर भुजबल ने कहा कि येवला को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नियमित स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। आने वाले समय में सड़कों सहित विभिन्न विकास कार्यों को गति दी जाएगी और सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विरोधी दलों का भी सम्मान रखते हुए उनके कार्यों को प्राथमिकता देने तथा पूरे शहर की समस्याओं का न्यायपूर्ण समाधान करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि मंत्री छगन भुजबल के प्रति जनता के विश्वास को विकास कार्यों के माध्यम से सार्थक किया जाना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि मंत्री छगन भुजबल के माध्यम से प्रशासनिक संकुल सहित अनेक विकास कार्य पूरे किए गए हैं। शहर में भूमिगत सीवरेज योजना का कार्य प्रगति पर है और इसके अगले चरण को भी मंजूरी देकर शुरू किया जाएगा। पेयजल समस्या के समाधान के लिए येसगांव से नई जलापूर्ति योजना लागू कर अगले 25 वर्षों की पानी की आवश्यकता पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- 2026 में आसमान में हाेंगी चौंकाने वाली घटनाएं! सुपरमून-धूमकेतु… जानिए पूरे साल का खगोलीय कैलेंडर
कोपरगांव-येवला-मनमाड-मालेगांव में कंक्रीट सड़क को मंजूरी मिल चुकी है। कुछ नागरिक फ्लाईओवर तो कुछ बाहरी बायपास सड़क की मांग कर रहे हैं। सभी को विश्वास में लेकर जल्द ही डीपीआर तैयार कर यातायात समस्या का समाधान किया जाएगा।
नगरपालिका की ओर से सभी मान्यवरों, नगराध्यक्ष और नगरसेवकों का स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप बोढरे ने किया, जबकि मुख्याधिकारी तुषार आहेर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अंबादास बनकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव दिलीप खैरे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राधाकिसन सोनवणे, अरुण थोरात, संभाजी पवार, वसंत पवार, भाजपा नेता धनंजय कुलकर्णी, प्रमोद सस्कर, बंडू क्षीरसागर, शहर काजी सलोमुद्दीन मिसभाई, पूर्व नगराध्यक्ष हुसेन शेख, भोलानाथ लोणारी, राजश्री पहिलवान, राजेश भांडगे, दत्ता निकम सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नगरपरिषद अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भाजपा मित्र दलों ने अपने वचननामे में ‘स्वच्छ-सुंदर येवला’ का संकल्प लिया था। इसके अनुसार पदग्रहण समारोह के तुरंत बाद सेनापति तात्या टोपे स्मारक से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। कल से पूरे शहर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। शहर का समस्त ठोस कचरा जेसीबी, ट्रैक्टर और डंपर की सहायता से ठोस कचरा परियोजना स्थल तक पहुंचाया जाएगा।