प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स:सोशल मीडिया )
Nashik Education Hindi News: नासिक पूर्व सांसद समीर भुजबल ने कहा कि येवला चुनाव क्षेत्र में स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा देने के लिए मंत्री छगन भुजबल के माध्यम से आँगनबाड़ी और स्कूलों को और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा देना पहली प्राथमिकता है, और इसके लिए थीम-बेस्ड डिजिटल एजुकेशन को जोड़ा जा रहा है।
वे अंकाई में स्मार्ट और जर्मन करिकुलम पर आधारित थीम-बेस्ड डिजिटल आँगनबाड़ी के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। आधुनिक शिक्षा सुविधाओं पर जोर भुजबल ने आगे कहा कि चुनाव क्षेत्र में जिला परिषद स्कूलों को मजबूत किया जा रहा है।
इसमें स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), रोबोटिक लैब समेत आधुनिक सुविधाएँ दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कॉम्पिटिशन के इस दौर में, गांव के स्टूडेंट्स को इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी से परिचित कराने और उसकी पढ़ाई करने के लिए जरूरी सुविधाएँ बनाने को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को कम उम्र में अच्छी शिक्षा देने के लिए डिजिटल आँगनबाड़ी बनाई जा रही हैं।
मंत्री छगन भुजबल द्वारा बनाई गई डिजिटल आँगनबाड़ी के जरिए बच्चों को डिजिटल डिवाइस के माध्यम से कई तरह की जानकारी दी जाएगी। नंबर, अक्षर, जानवर, फूल, पौधे समेत कई तरह की जानकारी दी जाएगी। बच्चों को खेल-खेल में प्राइमरी शिक्षा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-नासिक बनेगा इंडस्ट्रियल हब!CPRI लैब और डिफेंस इनोवेशन सेंटर, नासिक में तेजी से बढ़ेगा निवेश
कई नए तरह के खेलने का सामान भी उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर मोहन शेलार, राजेंद्र लोणारी, अलकेश कासलीवाल, बालासाहेब बोराडे, उपसरपंच सागर सोनवणे, पीयूष सालवे, चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर आरती गांगुर्डे, और स्मार्ट आंगनबाड़ी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अश्विन पाटिल सहित आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर और ग्रामीण मौजूद थे।